Top-5 Camera Smartphone: Wedding और फैशन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं ये 5 फोन, यहां देखें लिस्ट

5 Best Camera Phones: जिन लोगों को फ्रोटोग्राफी का शौक हो और फोटो क्लिक करना पसंद है तो वो उन स्मार्टफोन्स को खरीदना पसंद करते हैं, जिनका बेस्ट कैमरा है. आज के जमाने में धांसू कैमरा क्वालिटी वाले फोन्स आ चुके हैं. ये फोन्स मल्टीपल लेंस, हाई MP काउंट और एडवांस इमेज प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं पेश करते हैं. चलते-फिरते फोटो क्लिक कर पर भी फोटो ब्लर नहीं आएगी. आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें जबरदस्त कैमरा मिलता है. लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों के फोन हैं...

1/5

Vivo X90 Pro

Vivo X90 Pro में ZEISS की मदद से शानदार कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा लो लाइट में शानदार फोटो क्लिक करता है. आप इस फोन को कूल ब्लैक कलर में पा सकते हैं और इसका एक वर्जन 12GB मेमोरी और 256GB स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 84,999 रुपये है.

 

2/5

Samsung Galaxy S23 Ultra

इसको अभी तक का सबसे धमाकेदार कैमरे वाला स्मार्टफोन माना जाता है. यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिप द्वारा संचालित होता है. फोन में 200MP का शानदार कैमरा मिलता है. फोन में S-Pen भी मिलता है, जो राइटिंग और ड्रॉइंग के काम आता है. फोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है.

3/5

Xiaomi 13 Pro

इसमें तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP का कैमरा मिलता है. लो लाइट में भी यह जबरदस्त फोटो क्लिक करता है. फोन दो कलर में आता है और इसकी कीमत 79,999 रुपये है.

4/5

Vivo V27 Pro

Vivo V27 Pro काफी स्लिम और शानदार डिजाइन वाला फोन है. इसका प्राइमरी कैमरा काफी जरबदस्त है. वेडिंग फोटोग्राफी के लिए इसको सबसे बेस्ट माना जाता है. तीन वर्जन्स में फोन आता है और इसकी कीमत 37,999 रुपये है. 

5/5

OPPO Reno 10 Pro Plus

OPPO Reno 10 Pro Plus में हाई एंड कैमरा मिलता है. ज्यादा जूम करने पर भी फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होती है. इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link