रामलला के भोग में होंगे बदलाव, अब कंदमूल-बेर जैसे आदिवासी भोजन भी होंगे शामिल

Ramlala ka Bhog: अयोध्‍या राम मंदिर में रामलला विराजमान होने के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. भक्‍त अपने प्रिय श्रीराम के दर्शन करने को बेताब हैं. वहीं बालक राम का राजकुमार की तरह ध्‍यान रखा जा रहा है. हाल ही में रामलला के भोग को लेकर नई जानकारी सामने आई है.

श्रद्धा जैन Thu, 08 Feb 2024-11:36 am,
1/5

रामलला की रुचि का भोजन

रामलला की 5 वर्ष के बालक रूप की मूर्ति अयोध्‍या के राम मंदिर में विराजित की गई है. इसके चलते बालक राम का ख्‍याल भी उनकी उम्र को देखते हुए ही वात्‍सल्‍य रूप में रखा जा रहा है. उदाहरण के लिए बालक राम को रोजाना उनकी रुचि के अनुसार भोग लगाया जाता है. 

2/5

रसमलाई, अदरक हलवा,

रामलला को भोग में मालपुआ, खीर, रसमलाई जैसी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है. वहीं ठंड के मौसम को देखते हुए रामलला को अदरक का हलवा भी भोग में अर्पित किया गया. 

3/5

हर घंटे दूध-फल

रामलला को सुबह, दोपहर और रात के मुख्‍य भोग के अलावा हर घंटे फल और दूध का भोग भी लगाया जाता है. इस दौरान कुछ देर के लिए कपाट भी बंद किए जाते हैं, ताकि रामलला सहज हो सकें. 

4/5

56 भोग में आदिवासी भोजन भी

खास मौकों पर रामलला को 56 भोग लगाए जाते हैं. अब इसमें एक बदलाव किए जाने की जानकारी सामने आई है. इसके तहत रामलला के 56 भोग में अब कंदमूल-बेर जैसे आदिवासी भोजन भी शामिल किए जाएंगे. 

5/5

वनवास में खाईं थीं ये चीजें

प्रभु राम ने 14 वर्ष के वनवास के दौरान जंगली फल, बेर आदि बहुत प्रेम से खाए थे. प्रभु राम को आदिवासी भोजन भी बहुत प्रिय है. शबरी के जूठे बेर भी प्रेम से खाने की कथा तो खासी मशहूर है. इसे देखते हुए अब रामलला के भोग में इन चीजों को शामिल किया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link