तृप्ति डिमरी नहीं थीं ‘भूल भुलैया 3’ के लिए पहली पसंद, रिलीज से पहले डायरेक्टर का खुलासा; बताया क्यों लिया ये बड़ा फैसला?
Tripti Dimri In Bhool Bhulaiyaa 3: तृप्ति डिमरी पिछले 7 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने ‘लैला मजनू’, ‘कला’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है, जिन्हें क्रिटिक्स ने काफी सराहा. हालांकि, उन्हें असली पहचान पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने बेहद छोटा सा रोल निभाया था, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. उनकी इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए तृप्ति फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं, जो अब जल्द ही अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली हैं, लेकिन हाल ही डायरेक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है.
तृप्ति डिमरी की फिल्म
तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में आई फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से की थी. इस फिल्म के बाद वो 2020 की आई फिल्म 'बुलबुल' और 2022 में आई फिल्म 'काला' में नजर आईं. ये दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं, जिनको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि, तृप्ति असली पहचान पिछले साल आई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में जोया के किरदार से मिली. इस फिल्म से बढ़ी तृप्ति की पॉपुलैरिटी को देख वो हर मेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं. उनको लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं.
जल्द हॉरर फिल्म में नजर आएंगी तृप्ति
'एनिमल' के बाद तृप्ति विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज' में नजर आईं. एक्ट्रेस को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसके बाद अब वो जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान तृप्ति को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म में तृप्ति को क्यों कास्ट किया?
तृप्ति नहीं थीं ‘भूल भुलैया 3 के लिए पहली पसंद
फिल्म के डायरेक्टर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने पहले कभी तृप्ति को इस फिल्म के लिए नहीं सोचा था. वो दूर-दूर तक फिल्म में तृप्ति को कास्ट नहीं करना चाहते थे. लेकिन पिछले साल तृप्ति को मिली बड़ी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने इस फिल्म में उन्हें शामिल करने का फैसला किया. तृप्ति को ‘भूल भुलैया 3’ में लेने के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए एक नया चेहरा चाहिए था. वे एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जिसने कार्तिक आर्यन के साथ पहले काम न किया हो.
डायरेक्टर ने भर-भर कर तृप्ति की तारीफ
उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि अब फिल्म में तृप्ति का काम देखकर मेरी टीम के लोग कह रहे कि अनीस भाई आप सही थे उनके बारे में. वो वाकई बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं'. साथ ही उन्होंने 'एनिमल' में तृप्ति की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए कहा कि उन्हें रातों रात स्टारडम नहीं मिला है. उन्हें जो पहचान आज मिल रही है, वो उनकी मेहनत का नतीजा है. तृप्ति पिछले 7-8 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उनकी सफलता एक दिन में नहीं आई, बल्कि कई सालों की मेहनत के बाद ही उन्हें यह फेम मिला है.
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3
अनीस बज़्मी ने आगे बात करते हुए कहा कि इस बात से साफ है कि तृप्ति ने अपने करियर में काफी समय और कोशिश की हैं, जिससे आज वो इस मुकाम पर पहुंची हैं. वहीं, अगर फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बारे में बात करें तो ये दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति, विद्या, माधुरी और राजपाल यादव जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है. 2022 में फिल्म का दूसरा सीक्वल रिलीज हुआ था, जो जबरदस्त हिट हुआ था.