शादी से पहले ही तलाक की रकम क्‍यों तय कर देते हैं ट्रंप! जानिए क्‍या है ये प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट?

Trump Wedding : डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति चुन लिए गए हैं. इसके साथ ही उनके निजी जीवन के किस्‍से भी खूब पढ़े-लिखे जा रहे हैं. वहीं लोग उनकी तीसरी पत्‍नी मेलानिया के साथ उनके खराब रिश्‍तों को लेकर भी बातें हो रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप ने हर बार शादी करने से पहले पत्नियों के साथ एक खास एग्रीमेंट किया.

श्रद्धा जैन Thu, 14 Nov 2024-1:44 pm,
1/6

Trump Wife: जब भी किसी अमीर व्‍यक्ति की शादी टूटती है तो एक चर्चा जरूर होती है, वह है उसकी पत्‍नी को तलाक के बाद मिलने वाले गुजारा भत्‍ते की. दुनिया में कई ऐसी शादियां टूटी हैं, जिनमें पत्‍नी को एलिमनी में अरबों रुपए मिले. डोनाल्‍ड ट्रंप भी इन लोगों में शामिल हैं.

2/6

3 पत्नियां, 5 बच्‍चे

ट्रंप ने 3 शादियां की हैं और इनसे उनके 5 बच्‍चे हैं. जाहिर है हर बार शादी टूटने के बाद ट्रंप ने पत्नियों को उनके और बच्‍चों के गुजारे के लिए मोटी रकम दी. लेकिन यह रकम उन्‍होंने ऐसे ही नहीं दे दी, बल्कि इसके लिए उन्‍होंने शादी करने से पहले ही तलाक के बाद की रकम तय करते हुए एग्रीमेंट कर लिया था, जिसे प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट कहते हैं.

3/6

क्या है प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट?

यूरोप और अमेरिका में धनी लोग शादी करने से पहले भावी पत्‍नी के साथ प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट करते हैं, ताकि तलाक की स्थिति में उन्हें ज्यादा पैसा नहीं देना पड़े. ना ही तलाकशुदा पत्नी उनकी संपत्ति के हिस्से में दावा जता सके. इसके तहत तलाक के समय की एलिमनी या वित्‍तीय सहायता पहले ही तय कर ली जाती है.

4/6

ट्रंप की पहली शादी

ट्रंप ने पहली शादी इवाना ट्रंप से 1977 में की, जो कि 1990 तक चली. इस शादी में ट्रंप और इवाना ने जो प्रीनेप साइन किया था, उसके तहत तलाक के बाद इवाना को कथित तौर पर मैरिज कांट्रैक्ट के अनुसार करीब $25 मिलियन ( 210 करोड़ रुपए) मिले. इसमें एक हवेली और $650,000 सालाना का चाइल्ड सपोर्ट भुगतान शामिल था. लेकिन दूसरी शादी में ट्रंप ने इस रकम में खासी कटौती की.

5/6

एलिमनी में की कई गुना कटौती

ट्रंप ने दूसरी पत्‍नी मार्ला के साथ जो प्रीनेप साइन किया, उसके तहत शर्त रखी कि अगर वो पहले पांच सालों में तलाक लेते हैं, तो  मार्ला को $1 मिलियन (8.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे. वहीं इससे ज्‍यादा समय में यह राशि बढ़कर $5 मिलियन (42.5 करोड़ रुपए) हो जाएगी. इनकी शादी 6 साल चली थी.

6/6

मेलानिया ने बदलवाया था कॉन्‍ट्रेक्‍ट

वहीं ट्रंप की तीसरी शादी की बात करें तो उनकी पत्‍नी मेलानिया के साथ भी ऐसा मैरिज कॉन्‍ट्रेक्‍ट साइन हुआ था, लेकिन उन्‍होंने उसे बाद में बदलवा लिया. 2005 में मेलानिया और ट्रंप की शादी हुई थी और अब भी वे पति-पत्‍नी हैं. साल 2016 में जब ट्रंप प्रेसीडेंट बने तो मेलानिया के जोर देने पर इस कांट्रैक्ट को बदला गया. इसमें उनके बेटे बैरन के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link