उत्‍तर कोरिया-चीन से भी ज्‍यादा अजीब और खतरनाक हैं इस देश के नियम, शर्त लगा लें नहीं बता पाएंगे नाम

Turkmenistan People: जुल्‍म ढाने वाले देशों और तानाशाहों की बात की जाए तो इनमें उत्‍तर कोरिया, चीन, तालिबानी शासन का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. लेकिन दुनिया में इनकी ही तरह एक देश तुर्कमेनिस्तान भी है, जहां लोगों के लिए बेहद सख्‍त नियम-कानून हैं.

श्रद्धा जैन Jan 30, 2025, 09:19 AM IST
1/7

Turkmenistan Weird Laws: तुर्कमेनिस्तान के नियम-कानून इतने सख्‍त हैं कि यहां रहना अपनेआप में एक बड़ी चुनौती है. महिलाओं के लिए भी ऐसी पाबंदियां हैं, जिन्‍हें सुनकर आप चौंक जाएंगे, वहीं पुरुषों के लिए भी कई अजीबो-गरीब नियम हैं.

 

2/7

लैंड-लॉक्‍ड कंट्री है तुर्कमेनिस्तान

is turkmenistan landlocked countryis turkmenistan landlocked country

तुर्कमेनिस्तान ऐसा देश है, जिसकी कोई भी सीमा समुद्र से नहीं मिलती है. यानी कि चारों ओर से इसकी सीमा जमीन पर ही खत्‍म होती है इसलिए इसे लैंड-लॉक्‍ड कंट्री कहा जाता है. यहां के लोगों का जीवन भी अजीब तरह की कैद में ही गुजर रहा है.

3/7

ब्‍यूटी पार्लर जाने पर हो जाती है जेल

turkmenistan weird rules for womenturkmenistan weird rules for women

तुर्कमेनिस्तान में महिलाओं को संजने-संवरने की इजाजत नहीं हैं. यहां ब्‍यूटी पार्लर हैं लेकिन ये नाम के लिए ही हैं. क्‍योंकि महिलाओं के लिए आइब्रो बनवाना, नेल एक्सटेंशन करवाना, टैटू बनवाना, ब्यूटी इंजेक्शन लगवाना, हेयर कलर करवाना आदि करवाने की इजाजत नहीं हैं. यहां इन सभी कामों को गैर कानूनी माना गया है. यदि वे ये ब्‍यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, तो उन्‍हें जेल हो सकती है.

4/7

कार में अकेले नहीं बैठ सकतीं

तुर्कमेनिस्तान में महिलाओं के लिए ड्राइविंग करना तो दूर उन्‍हें कार में फ्रंट सीट पर बैठने की भी इजाजत नहीं हैं. वे अपने परिजनों के साथ ही कार में कहीं आ-जा सकती हैं. अकेली महिला यदि कार में किसी परिजन के साथ जाए तो उसे अपनी आइडेंटिटी दिखाकर साबित करना पड़ता है कि वो उसका परिजन है. वहीं टैक्‍सी में तो महिलाओं को बिना पुरुष परिजनों के बैठने की अनुमति नहीं है. उन्‍हें पैदल ही जाना होगा.

5/7

पुरुषों के साथ नहीं कर सकतीं काम

महिलाओं को कहीं भी पुरुषों के साथ काम करने की इजाजत नहीं है. महिलाएं केवल अपने ही समूहों में काम कर सकती हैं. 

6/7

पुरुष नहीं रख सकते दाढ़ी

तुर्कमेनिस्तान में पुरुषों के लिए भी कुछ अजीब नियम हैं. जैसे यहां युवा लड़कों को दाढ़ी उगाने की इजाजत नहीं है. ना ही 70 साल से ज्‍यादा उम्र के बुजुर्ग दाढ़ी रख सकते हैं.

7/7

कार-कुत्‍ते रखने के लिए भी नियम

तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्‍गाबात में काले रंग की कारें रखने की अनुमति नहीं है. ना ही यहां किसी की कार गंदी दिखनी चाहिए. वरना उसे भारी जुर्माने के साथ कड़ी सजा भी भुगतनी पड़ती है. साथ ही यहां एक वक्‍त ऐसा भी आया था जब कुत्‍तों पर बैन लगा दिया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link