क्या WiFi बंद करने से जल्दी चलती है फोन की बैटरी? जान लीजिए असलियत

Mobile Tips and Tricks​: iPhone के बारे में कई गलत धारणाएँ फैली हुई हैं, जिन पर लोग आंख बंद करके विश्वास कर लेते हैं. इनमें से कई मिथक तकनीकी वेबसाइटों और यूट्यूब वीडियो के कारण और भी मजबूत हो जाते हैं. Apple ने कुछ ऐसे ही बड़े मिथकों पर सफाई दी है और बताया है कि वे सच नहीं हैं. आइए जानते हैं iPhone से जुड़े 5 सबसे आम मिथकों की सच्चाई.

1/5

Wi-Fi और Bluetooth बंद करने से बैटरी ज्यादा चलेगी?

लोगों को लगता है कि अगर वे अपने iPhone का Wi-Fi और Bluetooth बंद कर देंगे, तो बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी. लेकिन सच्चाई यह है कि जब ये फीचर्स ऑन होते हैं और इस्तेमाल में नहीं होते, तब वे बैटरी की ज्यादा खपत नहीं करते. इसके बजाय, अगर आप बैटरी बचाना चाहते हैं, तो एयरप्लेन मोड चालू करना ज्यादा प्रभावी उपाय है.

2/5

गीले iPhone को चावल में रखने से वह सूख जाएगा?

बहुत से लोग मानते हैं कि अगर iPhone पानी में गिर जाए तो उसे चावल में रखने से जल्दी सूख जाएगा. लेकिन Apple ने साफ कहा है कि यह तरीका नुकसानदायक हो सकता है. चावल के छोटे-छोटे कण iPhone के अंदर जा सकते हैं और उसे और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं,इसके बजाय, Apple सलाह देता है कि फोन को किसी सूखी और हवादार जगह पर रखें और उसे खुद ही सूखने दें.

3/5

प्राइवेट ब्राउजिंग से IP एड्रेस और लोकेशन छिप जाती है?

कई लोग मानते हैं कि अगर वे अपने iPhone में प्राइवेट ब्राउज़िंग (Incognito Mode) ऑन कर लें, तो उनकी लोकेशन और IP एड्रेस छिप जाएगी. लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है. प्राइवेट मोड सिर्फ आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव होने से रोकता है, लेकिन वेबसाइटें अभी भी आपकी जानकारी इकट्ठा कर सकती हैं. अगर आप असल में अपने IP एड्रेस और लोकेशन को छिपाना चाहते हैं, तो Apple का iCloud+ Private Relay फीचर उपयोगी साबित हो सकता है.

4/5

ऐप्स को बंद करने से बैटरी की बचत होती है?

अक्सर लोग iPhone में खुले हुए ऐप्स को बार-बार बंद करते हैं, यह सोचकर कि इससे बैटरी की बचत होगी. लेकिन यह भी एक बड़ा मिथक है. वास्तव में, जब आप किसी ऐप को बंद करते हैं और फिर दोबारा खोलते हैं, तो यह बैटरी पर ज्यादा लोड डालता है. iPhone में बैकग्राउंड में खुले ऐप्स ‘फ्रीज़’ स्टेट में होते हैं और वे ज्यादा बैटरी खर्च नहीं करते.

5/5

रातभर चार्ज करने से iPhone की बैटरी खराब हो जाती है?

यह मिथक बहुत पुराना है कि अगर आप अपना iPhone रातभर चार्ज पर लगाए रखते हैं, तो बैटरी खराब हो जाएगी. लेकिन हकीकत यह है कि iPhone की बैटरी जब 100% चार्ज हो जाती है, तो वह अतिरिक्त चार्ज लेना बंद कर देती है. Apple के अनुसार, समय के साथ बैटरियों की क्षमता कम होती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर नहीं करता कि आप कितनी बार चार्ज कर रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link