अमीर बाप की वो औलाद, 10 साल तक पिता से खराब रहे रिश्ते, करोड़ों के बिजनेस को मारी लात, चंद पैसों के लिए रेस्टोरेंट में किया काम

Tv Top Rich Actor: वैसे तो टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. इन्हीं सितारों में से एक ये 51 साल का एक्टर है. इन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि पिता के करोड़ों के बिजनेस को जैसे ही लात मारी तो फादर ने कई सालों तक उनसे बात नहीं की. जानिए इस एक्टर की कहानी.

शिप्रा सक्सेना Jan 07, 2025, 16:31 PM IST
1/5

कौन हैं ये एक्टर?

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि राम कपूर हैं. जिन्होंने हाल ही में 55 किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया है. उनके इस ट्रांसफॉर्मेंशन की फोटोज जैसे ही वायरल हुई तो सभी हक्का बक्का रह गए. लेकिन हाल ही में इन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था कि पिता ने कई सालों तक उनके बात भी नहीं की थी.

 

2/5

अमीर बाप का बेटा

राम कपूर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. इन्होंने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्टिंग का करियर सिलेक्ट करने की वजह से उनके पिता से रिश्ते खराब हो गए थे. मैं अपने अमीर पिता का इकलौता बेटा हूं. लेकिन मैंने कभी भी उस प्रिवलेज का इस्तेमाल नहीं किया.

3/5

करोड़ों के बिजनेस को ठुकराया

राम कपूर ने इसी इंटरव्यू में बताया कि जब वो 13-14 साल के थे तभी ठान लिया था कि एक्टर बनेंगे. लेकिन पापा ने कभी इस चीज को सीरियसली नहीं लिया. क्योंकि उस वक्त मैं छोटा था और वो काफी नामचीन हस्ती थे उस वक्त. उनकी कंपनी उनके लिए सब कुछ थी और वो चाहते थे कि उनका बेटा इस बिजनेस को आगे लेकर जाए.

4/5

फेल होने का सब कर रहे थे इंतजार

लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि मैंने उनसे साफ कहा कि मैं बिजनेस नहीं संभालूंगा. इसके बाद मैं अमेरिका चला गया और वहां पर एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले लिया. मैं ग्रैजुएट हुआ और वापस भारत आया. इस दौरान लोगों से मुलाकात करना शुरू कर दिया. मुझे उस वक्त पता था कि सब लोग मेरे फेल होने का इंतजार कर रहे थे. उन्हें लगता था कि इसके बाद मैं सही ट्रैक पर आ जाऊंगा. 

5/5

10 साल तक पिता से खराब रहे रिश्ते

राम कपूर ने बताया कि जब बिजनेस ज्वाइन ना करके विदेश गया तो पिता ने उस वक्त उनके बात करना बंद कर दिया. मैं अमेरिका में स्टारबक्स में काम किया और पैसे कमाए. पैसे की इतनी जरूरत थी कि सेकेंड हैंड गाड़ी तक बेचनी पड़ी. पापा से करीबन 10 साल तक रिश्ते खराब लेकिन जैसे ही करियर में सक्सेस मिली तो पापा मेरे एक्टिंग करियर को लेकर रस्पेक्ट करने लगे. राम कपूर 'कसम से' सीरियल में जय वालिया के किरदार से काफी पॉपुलर हुए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link