34,000 से ज्यादा बिग मैक बर्गर खाए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम, फिर भी कैसे फिट है ये शख्स?

World Record of Eating Maximum Burger In Lifetime: हम और आप सभी ने कभी न कभी बर्गर खाया होगा, इसका टेस्ट काफी लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है, यही वजह है कि हमे अपने जीवनकाल में कई सारे बर्गर खा लेते हैं, लेकिन शायद कभी इस बात पर गौर नहीं किया होगा कि हमने अब तक ये फास्ट फूड कितनी बार खाया है, लेकिन अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले शख्स इस बार का डॉक्यूमेंट रखा और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Sat, 02 Mar 2024-12:48 pm,
1/5

अब तक 34 हजार से ज्यादा बर्गर खाए

फास्ट फूड के शौकीन डॉन गोर्सके (Don Gorske) की उम्र तकरीबन 70 साल है, वो पिछले 5 दशकों से ज्यादा वक्त से रोजाना बिग मैक हैमबर्गर खा रहा है. पहले वो हर दिन 9 ऐसे बर्गर खाता था, लेकिन अब उसने 2 तक डेली लिमिट कर दी है. इसकी वजह से उनका नाम काफी पहले गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया था. उन्होंने अपनी लाइफटाइम में 34,000 से ज्यादा बर्गर खा लिए हैं.

2/5

रुकने का नाम नहीं ले रहा शख्स

मैकडॉनल्ड्स के बिग मैक बर्गर और डॉन गोर्सके का साथ मानो चोली-दाम का है, जिसके कारण ये बर्गर इस शख्स की पहचान बन चुका है. हालांकि इस फास्ट फूड में हाई कैलोरी, सोडियम, शुगर और फैट कंटेंट काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से गोर्सके को हेल्थ कंसर्न जरूर है, लेकिन वो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

3/5

कैसे शुरू हुआ सफर?

डॉन गोर्सके बिग मैक बर्गर खाने की शुरुआत साल 1972 से की थी, जिसके बाद वो बड़ी सावधानी से इसकी रिसिप्ट और बर्गर कंटेनर को सबूत के तौर पर जमा करते गए. उनकी मां कोशिश करती थीं कि गोर्सके अपनी इस आदत पर लगाम लगा दें, लेकिन उनके इस डेडिकेशन में कोई कमी नहीं आई, फिर साल 1981 में मां ने हार मान ली.

4/5

क्या है उनका पेशा?

डॉन गोर्सके जेल के गार्ड के तौर पर काम कर चुके हैं अपनी नौकरी के दौरान उनके सहयोगी काफी चिढ़ाते थे, जब्कि कुछ लोग उनका सपोर्ट करते थे. उनकी वाइफ मैरी गोर्सके (Mary Gorske) ने भी इस अजीबो गरीब आदत को स्वीकार कर लिया था.

5/5

गोर्सके अब तक फिट कैसे हैं?

आमतौर पर ज्यादा बर्गर खाने वाले इंसान को कई बीमारियां घेर लेती हैं, लेकिन डॉन गोर्सके ने खुद की फिटनेस बरकरार रखी है, इसके लिए वो रोजाना ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं, डेली 6 मील चलते हैं. गौरतलब है कि उन्होंने सबसे ज्यादा बर्गर खाने का रिकॉर्ड साल 1999 में ही बना लिया था, जो अब तक बढ़ता जा रहा है. साल 2023 मं उन्होंने कुल 728 बिग मैक बर्गर खाए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link