सिर से पैर तक कर्ज में डूब गई थीं ये टॉप एक्ट्रेस, सड़कों पर काटी रातें, कम उम्र में हुआ तलाक; घरवालों ने भी छोड़ा साथ
Rashami Desai Drowning In Debt: टीवी हो या फिर बॉलीवुड बाहर से दुनिया काफी हसीन लगती है. लेकिन कई बार इस चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे सितारों की हालत ऐसी हो जाती है कि वो दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही हाल टीवी की एक जानी मानी टॉप क्लास एक्ट्रेस का हुआ. इनके पास नाम शोहरत और पैसा सब कुछ था. लेकिन अचानक ये सड़क पर आ गईं और करोड़ों का कर्ज सिर पर चढ़ गया. चलिए आपको बताते हैं ये हसीना कौन हैं और आखिर इनकी ऐसी हालत कैसे हो गई थी.
कौन हैं ये?
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं रश्मि देसाई हैं. रश्मि देसाई का नाम टेलीविजन की टॉप क्लास एक्ट्रेस में लिया जाता है. 'उतरन' सीरियल में तपस्या का रोल निभाकर ये रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं. लेकिन करोड़ों कमाने के बाद इनके पास एक फूटी कौड़ी तक नहीं बची थी. इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया.
3.5 करोड़ का था कर्ज
इस इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद करते हुए रश्मि ने कहा- 'मैंने एक घर खरीदा था. मेरे पर 2.5 करोड़ का कर्ज था. इसके अलावा 3.5 का कर्ज था. मुझे लगा कि सब कुछ ठीक है लेकिन अचानक मेरा शो बंद हो गया.'
बंद हुआ शो तो सड़क पर आ गईं रश्मि
एक्ट्रेस ने बताया कि 'उस वक्त उन्हें चार दिनों तक सड़क पर सोना पड़ा था. उनके पास एक ऑडी ए6 थी. जिसमें वो सोती थीं. घर का सारा सामान मैनेजर के घर पर रखवा दिया था. खुद को परिवार से पूरी तरह से अलग कर लिया था. रिक्शावालों के साथ 20 रुपये में खाना खाना पड़ा था.'
परिवार ने भी छोड़ा साथ
रश्मि ने कहा कि 'मुझे उस वक्त एहसास हुआ कि मैंने अपने बारे में तो कभी सोचा ही नहीं. मैं हर चीज में इतनी उलझ गई थी कि सब कुछ भूल गई. मेरा तलाक हुआ और फिर मेरे दोस्तों ने सोचा कि मैं बहुत मुश्किल में हूं. क्योंकि मैं ज्यादा कुछ कहती नहीं थी. उस वक्त मेरे परिवार को लगा कि मेरे अब तक के सारे फैसले गलत थे.'
मरना चाहती थीं रश्मि
इससे पहले रश्मि ने पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में ये भी कहा था कि 'मैंने शोज किए. सोई नहीं और बाहर से लोगों को कुछ नहीं दिखाया. लेकिन अंदर से मैं तनाव में थी. मैं सोचती थी ये कैसी लाइफ है. इससे बेहतर तो मर जाना होगा.' आपको बता दें, रश्मि देसाई ने कई शोज में काम किया है. पॉपुलर शोज में 'उतरन' के अलावा 'दिल से दिल तक' और 'बिग बॉस सीजन 13' है. इन्होंने अपने को-एक्टर नंदीश संधू से 2011 में शादी की थी. हालांकि जल्द ही तलाक ले लिया.