Valentine Week 2024: प्रपोज डे पर इस शुभ मुहूर्त में करेंगे प्यार का इजहार, तो नहीं मिलेगी निराशा

Timing Of Express Love: प्यार का इजहार करना एक ऐसा काम है मानो उसके सामने पूरी दुनिया थम गई हो. ऐसे में क्या कैसे करें कुछ समझ नहीं आता. पर इस परेशानी को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में एक उपाय है, जिसकी मदद से यदि पार्टनर के सामने प्रपोजल रखा जाए तो वह रिजेक्ट नहीं होगा.

शिल्पा जैन Feb 06, 2024, 16:31 PM IST
1/5

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को करें प्रपोज

वैलेंटाइन वीक का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. यही वह सप्ताह होता है जिस दौरान एक पार्टनर अपने सामने वाले पार्टनर के सामने प्यार का इजहार रखता है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब खड़ी होती है, जब उसे यह डर सताता है कि कहीं उसका प्रपोजल रिजेक्ट तो नहीं हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में एक उपाय है जिसकी मदद से यदि व्यक्ति अपने पार्टनर को सही मुहूर्त पर प्रपोज करता है तो उसका प्रपोजल रिजेक्ट नहीं होगा. जानें प्रपोजल का शुभ मुहूर्त.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

2/5

प्यार का इजहार करने का प्रपोज डे पर शुभ मुहूर्त

प्रपोज डे के दिन के लिए यदि सभी तैयारियां पूरी हो गई है तो शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी हासिल कर लें. दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन मिथुन लग्न है और इस दिन प्यार का इजहार करने का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

3/5

पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करने का सही समय

दरअसल प्रपोज डे के दिन मात्र 47 मिनट का ही शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस दौरान ही पार्टनर अपने प्यार का इजहार करेंगे तो उनका प्रपोजल रिजेक्ट नहीं होगा.

4/5

भद्रा में ना करें पार्टनर को प्रपोज

बता दें कि 7 फरवरी की रात 12 बजकर 5 मिनट से 8 फरवरी की रात 8 बजकर 21 मिनट तक अच्छा योग बन रहा है. वहीं प्रपोज डे के दिन दोपहर 1 बजकर 9 मिनट पर भद्रा नक्षत्र रहेगा. इसलिए इस समय पार्टनर के सामने प्यार का इजहार ना करें जो कि रिजेक्ट होने के चांसेस ज्यादा रहेंगे.

5/5

प्रपोज के लिए मात्र 47 मिनट का मिलेगा समय

8 फरवरी के दिन दोपहर 3 बजे से 3 बजकर 47 मिनट का समय प्रपोज करने के लिए सबसे शुभ है. इस मुहूर्त पर ही अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करें. ऐसा करने से आपका प्यार आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेगा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link