घर में इस 1 जगह पर गलती से भी ना जलाएं दीया, चली जाएगी खुशहाली
Vastu Tips For Diya: वास्तु शास्त्र में दीया जलाना शुभ माना गया है. यही वजह है कि किसी भी शुभ अवसर पर घर में दीया जलाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि घर में दीया जलाने से खुशहाली बनी रहती है. आइए जानते हैं कि घर की किस दिशा में दीया नहीं जलाना चाहिए.
दीपक
![दीपक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/26/3544397-diya-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने को लेकर खास वास्तु नियम का जिक्र किया गया है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में कुछ जगहों पर दीया जलाने से बचना चाहिए.
दक्षिण दिशा में दीपक
![दक्षिण दिशा में दीपक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/26/3544400-south-direction-diya.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की दक्षिण दिशा में गलती से भी दीया नहीं जलाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि भूल से भी दक्षिण दिशा में जलता हुआ दीया नहीं रखना चाहिए.
यमराज
![यमराज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/26/3544401-yamraj.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दरअसल, हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, दक्षिण दिशा का संबंध मृत्यु के देवता यमराज से है. ऐसे में घर की इस दिशा में दिया जलाकर रखना भयानक संकट पैदा कर सकता है.
आर्थिक संकट
कहा जाता है कि घर में दक्षिण दिशा में दीया जलाकर रखने से आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगते हैं. इसके अलावा घर की सुख-शांति भी प्रभावित होती है.
घर की खुशहाली
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर की खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा में दीया जलाने से बचें. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर की उत्तर दिशा में दीया जलाना शुभ और मगंलकारी है.
मां लक्ष्मी और कुबेर
धर की उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी से संबंधित है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में दीया जलाकर रखने से घर-परिवार में धन की कमी नहीं होती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)