विक्की कौशल को है एक ऐसी बीमारी.. जो हमेशा रहेगी साथ; जिंदगी भर नहीं छोड़ेगी पीछा; एक्टर ऐसे करते हैं उससे डील

Vicky Kaushal Disease: विक्की कौशल अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने और पसंद किए जाते हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वे एक ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं, जो शायद जिंदगी भर उनके साथ रहेगी. विक्की ने बताया कि ये एक ऐसी चीज है, जिससे निपटना आसान नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने इस परेशानी को कभी अपने काम पर हावी नहीं होने दिया. विक्की ने बताया कि एक सीनियर एक्टर ने उन्हें इस समस्या से निपटने के तरीके सिखाए.

वंदना सैनी Oct 30, 2024, 19:09 PM IST
1/6

विक्की कौशल का बड़ा खुलासा

अपने दमदार अभिनय और किरदारों से फैंस का दिल जीतने वाले और इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले विक्की कौशल इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और उनकी प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी बीच एक्टर ने खुद से जुड़ा एक ऐसा बड़ा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक्टर ने बताया कि वो एक ऐसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, जो शायद लाइफ टाइम उनके साथ बनी रहे. इस परेशानी से निकल पाना आसान नहीं है, लेकिन एक सीनियर एक्टर उन्हें इससे बचने का उपाय बताया है. 

2/6

इस परेशानी से जूझ रहे हैं विक्की कौशल

हाल ही में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खुलासा कि वे एडीएचडी (ADHD) नाम की समस्या से जूझ रही हैं, जिससे वे किसी भी चीज पर ध्यान नहीं लगा पातीं. आलिया के बाद विक्की कौशल ने भी इस बात का खुलासा किया कि वो घबराहट की समस्या से जूझ रहे हैं. विक्की का कहना है कि उन्हें अक्सर एंग्जायटी इश्यू होते हैं. इस पर एक सीनियर एक्टर ने उन्हें इससे निपटने का तरीका बताया था. हालांकि, एक्टर की इस बात ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया. हमेशा खुश रहने वाले विक्की भी एंग्जायटी इश्यू का सामना कर रहे हैं. 

3/6

जिंदगीभर साथ रहेगी ये समस्या- विक्की कौशल

हाल ही में हार्पर बाजार से बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि वो घबराहट की परेशान से जूझ रहे हैं और साथ ही उन्होंने इससे निपटने के तरीके भी. उन्होंने बताया, 'एक सीनियर एक्टर ने मुझे बताया था कि घबराहट से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे अपना दोस्त मान लो. ये हमेशा आपके साथ रहेगी. इसलिए इसे स्वीकार करना बेहतर है'. विक्की का मानना है कि उनके लिए जरूरी है कि वे हमेशा रचनात्मक तरीके से जुड़े रहें, जिससे उनकी सोच और काम में नयापन बना रहे. इस तरह, वे अपनी घबराहट को समझकर उससे बेहतर तरीके से निपट सकते हैं.

4/6

डायरेक्शन के बारे में क्या बोले विक्की कौशल?

अपनी एंग्जायटी इश्यू के अलावा विक्की कौशल ने फिल्म डायरेक्शन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा है कि उन्हें निर्देशन की दुनिया में बहुत दिलचस्पी है. उन्हें ये जानने की इच्छा है कि फिल्में कैसे बनती हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने निर्देशक बनने के बारे में नहीं सोचा है. फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा कि नए लोगों को अब पहचान मिल रही है. उन्हें दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है. उनका मानना है कि इंडस्ट्री में नए चेहरों को अपनी आवाज मिल रही है, जो बहुत सकारात्मक है.

5/6

विक्की कौशल की आने वाली फिल्म

वहीं, अगर विक्की कौशल की आने वाली फिल्म के बारे में बता करें तो एक्टर इन दिनों अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में केवल एक महीना बाकी है और लोग इसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. ये पहली बार होगा जब विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले महीने 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

6/6

विक्की कौशल की पर्सनल लाइफ

साथ ही अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो विक्की कौशल ने 2021 में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ शादी की थी. इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. दोनों को इंडस्ट्री का पॉवर कपल माना जाता है. दोनों की पहली मुलाकात, 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी. उस इवेंट में विक्की, आयुष्मान खुराना के साथ होस्ट थे और इसी दौरान उन्होंने कैटरीना को प्रपोज भी किया था. शादी के बाद, उस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link