मुंबई पहुंचा विकास सेठी का पार्थिव शरीर, नींद में ही तोड़ दिया था दम, बीवी का रो-रोकर बुरा हाल; नहीं थम रहे भाई के भी आंसू
Vikas Sethi Death: 48 साल के विकास सेठी ने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. विकास के जाने से उनका परिवार सदमे में है और वाइफ जाह्नवी का रो-रोकर बुरा हाल है. विकास अपने पीछे बीवी और जो जुड़वां बेटियों को छोड़ गए हैं. विकास की मौत के बाद अब उनके करीबी दोस्त का बयान आया है. उन्होंने बताया कि आखिर मौत से पहले क्या हुआ था.
क्या हुआ था विकास की मौत से पहले?
विकास सेठी की मौत की खबर पर किसी का भी यकीन करना मुश्किल हो गया है. अब एक्टर की मौत पर उनके करीबी दोस्त कबीर सदानंद ने बयान दिया है. कबीर का कहना है कि विकास कल जल्दी घर लौटकर आराम करना चाहता था. लेकिन सुबह कुछ ऐसा जिसने सभी को हैरान कर दिया.
सोते रह गए विकास
कबीर ने कहा कि 'विकास के भाई को सुबह पता चला कि वो उठ ही नहीं रहा है और ना ही किसी तरह का कोई रिस्पांस दे रहा है. फिलहाल विकास के पार्थिव शरीर को मुंबई ले आया गया है. वो अपने रिश्तेदार से मिलने नासिक गया हुआ था.'
विकास के दोस्त का बयान
कबीर ने आगे कहा कि 'कुछ साल पहले वो गोवा शिफ्ट हो गए थे. तब से हम दोनों अलग हो गए. विकास का जाना एक मैसेज है कि हमें एक दूसरे से हमेशा एक दूसरे के टच में रहना चाहिए. यही कोशिश करते रहना चाहिए.'
शॉक में है परिवार
जूम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 'विकास के भाई रिकी से बात करने की कोशिश की. लेकिन वो अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाए और आंसू लिए सिर्फ इतना ही बोले कि हम अभी पूरी तरह से शॉक में है और कुछ भी बात नहीं कर सकते.' यहां आपको बता दें कि जाह्नवी विकास सेठी की दूसरी वाइफ हैं. पहली वाइफ से उनका कई साल पहले रिश्ता खत्म हो गया था.
करीना संग कर चुके काम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास सेठी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई. विकास ने कई टीवी शोज के अलावा करीना कपूर खान के साथ 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में काम किया है. इस फिल्म में विकास वही है जिनके साथ करीना क्लब नाइट पर जाती हैं.