विक्रांत मैसी की वो 5 बेहतरीन फिल्में.. जिन्होंने बनाया उन्हें सुपरस्टार; रिटायरमेंट के बाद भी बना रहेगा स्टारडम; कभी नहीं होंगी पुरानी
Vikrant Massey 5 Best Movies: विक्रांत मैसी के हाल ही में `द साबरमती रिपोर्ट` जैसी शानदार फिल्म देने के बाद 37 साल की उम्र में एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया और हर किसी के मन में एक ही सवाल बना हुआ है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? हालांकि, हम भी इस बारे में आपको ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकते हैं, लेकिन हम आपको उनकी उन 5 शानदार और बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया और उनकी ये फिल्में कभी पुरानी नहीं होंगे, जो हमेशा ओटीटी पर ट्रेंड करती हैं.
विक्रांत मैसी की बेहतरीन फिल्में
भले ही विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हो, लेकिन उन्होंने अपने 20 साल के करियर में कई कई फिल्में की हैं, जो आज भी ट्रेंड करती हैं और फैंस उनको बार-बार देखना पसंद करते हैं. हाल ही में उनको 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था, जो 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 28.80 करोड़ तक की कमाई कर ली है. हालांकि, फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन बावजूद इसके पीएम मोदी ने हाल ही में इस फिल्म को अपनी पूरी टीम के साथ देखा.
12वीं फेल
विक्रांत मैसी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में '12वीं फेल' का नाम सबसे पहले आता है. हालांकि, इससे पहले भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन '12वीं फेल' उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुई. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.8 की रेटिंग मिली है. फिल्म में विक्रांत ने IPS मनोज कुमार के किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है, जिसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी मिले. अगर आप जानना चाहते हैं कि असली एक्टिंग क्या होती है, तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखें, जो आपको डिज्नी+हॉटस्टार पर मिल जाएगी.
ए डेथ इन द गंज
विक्रांत की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'ए डेथ इन द गंज' है, जो 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म में ओम पुरी, कल्कि कोचलिन, गुलशन देवैया और रणवीर शौरी जैसे शानदार कलाकार भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कोंकणा सेन शर्मा ने किया था. फिल्म में विक्रांत ने शुट्टू के किरदार में शानदार अभिनय किया था, जिससे दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
फोरेंसिक
इसके अलावा विक्रांत की कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों में 'फोरेंसिक' का भी नाम शामिल है, जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता. इसमें उनके साथ राधिका आप्टे, प्राची देसाई, रोहित रॉय और हरबंदना कौर जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. ये एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.8 रेटिंग मिली है. आप इस फिल्म को ZEE5 पर देख सकते हैं.
हसीना दिलरूबा
विक्रांत की बेहतरीन एक्टिंग वाली कई फिल्मों में से एक 'हसीन दिलरूबा' भी है, जिसको अब तक दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएंगे. दोनों को ही दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस दोनों फिल्मों की कहानी क्राइम थ्रिलर उपन्यास पर आधारित है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं. फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.9 की रेटिंग मिली है. विक्रांत की ये शानदार फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
सेक्टर 36
'द साबरमती रिपोर्ट' से पहले विक्रांत को फिल्म 'सेक्टर 36' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपने डरावने किरदार और अंदाज से दर्शकों को खूब डराया और हैरान कर दिया. फिल्म की कहानी सेक्टर 36 में इलाके में रहने वाले एक अमीर आदमी के नौकर के ईद-गिर्द घूमती है, जो बाहर से एक साधारण और सिंपल सा नौकर लगता है, लेकिन असल में वो एक खौफनाक सीरियल किलर होता है. विक्रांत की शानदार एक्टिंग वाली इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है. इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.