Vinayak Chaturthi 2024: कल है विनायक चतुर्थी, भूलकर भी न करें ये ऐसा काम नहीं तो धूल में मिल जाएगी प्रतिष्ठा
दिसंबर माह में मुहूर्त के मुताबिक मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिसे भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा तो समाज में जाएगी ही साथ ही धन की भी हानी हो सकती है.
Vinayak Chaturthi 2024: दिसंबर माह में मुहूर्त के मुताबिक मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिसे भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा तो समाज में जाएगी ही साथ ही धन की भी हानी हो सकती है.
विनायक चतुर्थी का व्रत करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होता है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. अगर कोई व्यक्ति इस व्रत को करता है तो उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.
अगर आप विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखते हैं तो आपका मान-सम्मान जाते देर नहीं लगेगी. इस दिन भूलकर भी चंद्रमा को न देखें. अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी प्रतिष्ठा धूल में मिलते देर नहीं लगती है. अगर किसी व्यक्ति ने भूलवश इस तिथि को चंद्रमा देख लेता है तो उसे “स्यमंतक मणि” की कथा का पाठ करना चाहिए.
ऐसा इसलिए क्योंकि गजानन जी ने चंद्रमा को श्राप दे दिया था. अपने श्राप में गणेश जी ने कहा था कि जो भी व्यक्ति इस दिन तुम्हारा दर्शन करेगा उसे झूठे कलंक का सामना करना होगा. इस दौरान उसका मान-सम्मान धूल-धुरसित हो जाएगा. इसलिए इस दिन चांद देखने से मना किया जाता है.
विनायक चतूर्थी के दिन किसी भी व्यक्ति के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. इसके अलावा इस दिन झूठ बोलने से तभी बचें. अगर व्रत रखने वाला व्यक्ति इस दिन ऐसा करता है तो उसे व्रत का सपूर्ण फल नहीं मिलता है. इसके अलावा इस मौके पर तामसिक भोजन से दूरी बना कर रखें. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)