विनोद कांबली की दूसरी बीवी की खूबसूरती की कायल थी इंडस्ट्री, फ्रंट पेज पर छपती थी फोटो, सिंगर के पिता पर लगा चुकीं छूने का आरोप

Vinod Kambli Second Wife: 52 साल के विनोद कांबली (Vinod Kambali) मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कई रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं कि इनके दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं. हालांकि अभी कुछ भी साफ नहीं है. विनोद कांबली ने किक्रेट के मैदान में तो खूब चौके छक्के लगाए. लेकिन बॉलीवुड में पूरी तरह धराशायी हो गए. इनकी हिंदी सिनेमाजगत की पारी पूरी तरह फ्लॉप रही. ऐसे में उनकी निजी लाइफ भी काफी विवादों में रही. कांबली ने दो शादियां की और दूसरी शादी के चक्कर में धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. तो चलिए आपको विनोद कांबली की मॉडल रह चुकीं दूसरी वाइफ के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Dec 24, 2024, 16:45 PM IST
1/6

बीमारियों की चपेट में कांबली

विनोद कांबली ने क्रिकेट के मैदान में खूब नाम कमाया. लेकिन शराब और की लत और ग्लैमर ने उनका करियर पूरी तरह चौपट कर दिया. जिसके बाद वो कई बीमारियों के शिकार हो गए. जिसके बाद उनके लुक में इतना बदलाव आ गया कई लोग तो उन्हें पहचान भी नहीं पाते. 

 

2/6

टूटी पहली शादी

विनोद कांबली ना केवल क्रिकेट करियर बल्कि पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. इन्होंने साल 1998 में नोएला लुईस से पहली शादी की. कहा जाता है कि नोएला पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और बात तलाक तक पहुंच गई. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि वो विनोद की एल्कोहल की लत से काफी परेशान थीं.

3/6

दूसरे धर्म में की शादी

इसके बाद विनोद कांबली का दिल एक बार फिर से धड़का. ये बात साल 2000 की है. विनोद के दिल में मॉडल एंड्रिया हेविट के प्यार जगा. इन दोनों ने साल 2014 में ब्रांदा के हिल रोड स्थित सेंट पीटर चर्च में जाकर एक दूसरे से शादी कर ली. इस शादी के लिए विनोद ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में उनका बेटा भी बाराती बनकर पहुंचा था. 

4/6

फेमस मॉडल एंड्रिया

इन दोनों का एक बेटा जीसस क्रिस्टियानो और बेटी का नाम जोहाना क्रिस्टियानो है. विनोद की दूसरी वाइफ बला की खूबसूरत हैं. एंड्रिया अपने जमाने में नामचीन मॉडल हुआ करती थीं. यहां तक कि उनकी तस्वीरें विज्ञापन के फ्रंट पेज पर छपते थे. 

5/6

सिंगर के पिता को पीटा

इन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत तनिष्क के ज्लैवरी ब्रांड से सकी थी. इसके बाद मुंबई में ब्यूटी कंसल्टेंट के तौर पर काफी लंबे वक्त तक काम किया. विनोद कांबली की तरह उनकी वाइफ एंड्रिया भी काफी विवादों में रहीं. एंड्रिया पर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के पिता राज कुमार तिवारी पर मारपीट का आरोप लगा था. इस मामले में एंड्रिया का कहना था कि उन्होंने गलत तरह से छूने की कोशिश की थी तो वहीं अंकित के पिता का कहना था कि उन्होंने पीटने के लिए अपनी सैंडिल उतार ली थी.

6/6

कांबली पर पैन से पीटने का आरोप

विनोद और एंड्रिया का रिश्ता भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. इन्होंने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में विनोद कांबली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इन्होंने आरोप लगाया था कि कांबली ने खाना पकाने वाले पैन से उन पर अटैक किया. इस घरेलू हिंसा के बाद एंड्रिया ने घर छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि वो अब विनोद के साथ रहती हैं या फिर नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link