T20 World Cup 2024 Super 8: विराट कोहली के `धर्मसंकट` का सुपर-8 में होगा अंत, आंकड़े दे रहे गारंटी, देखें सभी रिकॉर्ड्स
Virat Kohli knockouts Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में आगाज किया. जीत की हैट्रिक लगाकर रोहित एंड कंपनी सुपर-8 में पहुंच चुकी है. लीग राउंड में भारत की जीत से ज्यादा विराट कोहली के चर्चे देखने को मिले. रन मशीन 3 मैच में 5 ही रन बना सके, लेकिन जल्द ही विराट कोहली का धर्मसंकटदूर होने जा रहा है. यह हम नहीं नॉकआउट मुकाबलों में उनके आंकड़े कह रहे हैं.
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली फ्लॉप नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिल लगा ली है, लेकिन विराट के खाते 5 ही रन आए. कोहली को इस सीजन सलामी बल्लेबाज का रोल दिया गया है. ओपनिंग करते हुए कोहली ने 3 मैच में 4, 1, 0 का स्कोर किया है.
नॉकआउट में वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अभी तक कुल 4 नॉकआउट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 144 की शानदार औसत से 288 रन बनाए हैं. इस दौरन उनका स्ट्राइक रेट 152.38 का रहा है. विराट नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अभी तक केवल दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट्स में 200 से ज्यादा रन ठोके हैं.
4 अर्धशतक
विराट कोहली ने नॉकआउट में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 89 नाबाद का रहा है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह शानदार पारी खेली थी.
मार्लोन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज के दिग्गज मार्लोन सैमुअल्स ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में 200 से ज्यादा रन ठोके हैं. उन्होंने 5 पारियों में 215 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
जॉस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भी इस लिस्ट में हैं. वह ऐसे तीसरे बैटर हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में 200 से ज्यादा स्कोर किया है. उन्होंने अब तक 5 नॉकआउट मुकाबलों में 203 रन बनाए हैं. इस दौरान बटलर के बल्ले से एक ही अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.