विराट कोहली या कोई और...कौन होगा RCB का कप्तान? मेगा ऑक्शन में निशाने पर ये 5 खिलाड़ी

Who Will Be RCB Next Captain after IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन नजदीक आ रहा है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कुछ अहम फैसले लेने हैं. टीम में अभी कोई कप्तान नहीं है. फाफ डुप्लेसिस को फ्रेंचाइजी ने रीलीज कर दिया है. ऐसे में अब नए सीजन में नया कप्तान दिख सकता है. टीम को ऐसे कप्तान की तलाश है जो पहली बार उसे आईपीएल में चैंपियन बना सके. हम आपको यहां आरसीबी की कप्तानी के टॉप दावेदारों के बारे में बता रहे हैं...

रोहित राज Mon, 18 Nov 2024-7:53 am,
1/6

विराट कोहली

फाफ डुप्लेसिस को रीलीज किए जाने के बाद ही यह खबर आई कि विराट कोहली फिर से कप्तान बन सकते हैं. वह 143 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं. इस दौरान टीम को 66 मैचों में जीत और 70 मैचों में हार मिली. 3 मुकाबले टाई रहे और 4 में नतीजा सामने नहीं आया. कोहली ने लंबे समय तक टीम की कप्तानी की, लेकिन कभी चैंपियन नहीं बना पाए. 2016 में उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना है कि अगर वह कप्तान बनते हैं तो खिताब दिला पाते हैं या नहीं.

2/6

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) द्वारा रीलीज किए गए केएल राहुल RCB कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार हैं. यहां तक कि विराट के बाद वह सबसे बड़े दावेदार हैं. राहुल कर्नाटक के ही हैं और आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं. ऐसे में उनकी इस बार वापसी हो सकती है. राहुल ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी की है. उन्होंने लखनऊ को 3 में से 2 सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचाया.

3/6

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स से अचानक रीलीज किए गए ऋषभ पंत कई टीमों की लिस्ट में शामिल हैं. वह भी RCB के नए कप्तान बन सकते हैं. पंत का आक्रामक नेतृत्व टीम में नई ऊर्जा भर सकता है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया है. हालांकि, पंत को खरीदना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा. उनके लिए कई टीमें ऑक्शन में टूट पड़ेंगी. खासतौर पर पंजाब किंग्स के पास 110 करोड़ रुपये है तो वह ज्यादा से ज्यादा कीमत लगाने के लिए तैयार है.

4/6

श्रेयस अय्यर

2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा IPL खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर के नेतृत्व का अनुभव RCB को आकर्षित कर सकता है. अय्यर ने दबाव वाले मैचों में अच्छी कप्तानी की है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को फाइनल में पटखनी दे दी. अय्यर का कप्तानी रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स में भी शानदार रहा था, लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गए थे. वह इस बार कप्तानी के दावेदारों में एक हैं.

5/6

फाफ डुप्लेसिस

आरसीबी ने अपने पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रीलीज कर दिया है. डुप्लेसिस ने पिछले सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. वह कई लीगों में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. अगर विराट कप्तानी से इनकार करते हैं तो आरसीबी की टीम पंत, राहुल और अय्यर में से किसी को नहीं खरीद पाती है तो वह डुप्लेसिस को फिर से अपनी टीम लाना चाहेगी. ऐसे में डुप्लेसिस कप्तान बन सकते हैं. हालांकि, वह टीम अंतिम ऑप्शन में होंगे.

6/6

डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी आरसीबी की कप्तानी करने के दावेदारों में एक हैं. वॉर्नर के पास आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाया था. इसके अलावा वह टी20 फॉर्मेट को काफी अच्छे समझते हैं. वॉर्नर का भारतीय खिलाड़ियों से कनेक्शन भी शानदार रहा है. हालिया सालों में फॉर्म से जूझने वाले वॉर्नर के लिए चिन्नस्वामी स्टेडियम से बेहतर कोई ग्राउंड नहीं होगा. वह यहां रनों की बारिश कर सकते हैं. विराट कोहली के साथ ओपनिंग में उनकी जोड़ी विस्फोटक साबित हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link