Virat Kohli: सेंचुरी से चूके, फिर भी किंग कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SL: भारत के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में गुरुवार को शतक से 12 रन से चूक गए. हालांकि उन्होंने `गॉड ऑफ क्रिकेट` सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत ने इस मैच में 302 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की, जो वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है.

तरुण वत्स Fri, 03 Nov 2023-5:16 am,
1/8

शतक से चूके विराट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में गुरुवार को 88 रन बनाए. उन्होंने 94 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके जड़े. इसी बीच विराट ने 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

2/8

वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन बनाने के बाद श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वनडे विश्व कप में ये ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

3/8

सचिन को छोड़ा पीछे

दिग्गज भारतीय विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

4/8

8वीं बार 1000 पार

महान सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में कैलेंडर ईयर में 7 बार 1000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 8वीं बार यह कारनामा किया. इस मैच से पहले कोहली के नाम इस साल 966 रन थे. वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के खिलाफ मैच में 11 ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर कोहली ने मौजूदा वर्ष में 23 मैचों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ.

5/8

2011 से अव्वल विराट

क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन से अधिक बनाए थे जबकि कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया. 

6/8

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके

विराट कोहली हालांकि वनडे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. वह 94 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए.

7/8

3 बार शतक से चूके

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में एक नहीं बल्कि 3 बार शतक पूरा नहीं कर पाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 और अब श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाकर आउट हुए. उनका मौजूदा एडिशन में एकमात्र शतक बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में आया है.

8/8

48 शतक, 70 अर्धशतक

विराट कोहली ने अपने अभी तक के वनडे करियर में 288 मैचों में 48 शतक जड़े हैं. उनका इस दौरान 58.04 का औसत रहा और 93.63 का स्ट्राइक रेट. विराट ने 48 शतक और 70 अर्धशतक लगाते हुए कुल 13525 रन बनाए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के नाम 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतक दर्ज हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link