इन बर्थडेट वालों के कदम चूमेगी सफलता, 7 दिन में मिलेगी बड़ी `गुड न्‍यूज`, पढ़ें अंक राशिफल

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 30 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2024: अंक शास्त्र में जन्‍मतारीख से निकाले गए मूलांक के आधार पर भविष्‍यफल की गणना की जाती है. अक्‍टूबर 2024 का पहला सप्‍ताह मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा, जानिए.

श्रद्धा जैन Sep 30, 2024, 08:55 AM IST
1/9

मूलांक 1

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा. मूलांक 1 वालों को इस हफ्ते कोई सुखद समाचार मिल सकता है. धन लाभ होगा. लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. अपनी अंतरआत्‍मा की आवाज सुनें. 

2/9

मूलांक 2

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है. इन लोगों को करियर में उन्‍नति मिलने के योग हैं. पैसा आएगा लेकिन जमकर खर्च भी होगा. पार्टनर से खुलकर प्रेम का इजहार करेंगे. 

3/9

मूलांक 3

किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इन लोगों के लिए यह हफ्ता शुभ है. धन लाभ के कई अवसर आएंगे. आप निजी जीवन में व्‍यस्‍त लेकिन संतुष्‍ट महसूस करेंगे. सुकून महसूस होगा. 

4/9

मूलांक 4

जिन लोगों की जन्म तारीख 4, 14, 22 या 31 है, उनका मूलांक 4 होगा. सप्‍ताह की शुरुआत में किसी काम या प्रोजेक्‍ट को लेकर दुविधा में रहेंगे. खर्च ज्‍यादा होगा. निवेश से बचें. सप्‍ताह का आखिर अच्‍छा रहेगा.

5/9

मूलांक 5

किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 5 होगा. ये लोग अपने काम पर जितना फोकस करेंगे, उतना ही सफल भी होंगे. मदद मिलेगी. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. लापरवाही से बचें. 

6/9

मूलांक 6

जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 या 24 है, उनका मूलांक 6 होगा. ये जातक करियर को लेकर कोई भी निर्णय लेते समय भविष्‍य को ध्‍यान में रखें. लव लाइफ को लेकर बेचैनी रहेगी लेकिन बाद में सब ठीक होता नजर आएगा. 

7/9

मूलांक 7

जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 है, उनका मूलांक 7 होगा. इन लोगों को इस हफ्ते मिली तरक्‍की दिल खुश कर देगी. लेकिन बढ़े हुए खर्च परेशान करेंगे. सप्‍ताह के अंत में कोई अच्‍छी घटना हो सकती है. 

8/9

मूलांक 8

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होगा. इन लोगों को यह सप्‍ताह करियर में उन्‍नति के साथ मान-सम्‍मान भी दिलाएगा. संघर्ष खत्‍म होगा और तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे. कोई भी मसला शांतिप्रिय तरीके से बातचीत करके सुलझाएं. 

9/9

मूलांक 9

किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 9 होगा. इस हफ्ते धैर्य का दामन ना छोड़ें. अहंकार से दूर रहें. बजट देखकर पैसा खर्च करें, वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. किसी बात को लेकर मन बेचैन रह सकता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link