Photos: यहां के सैनिक फिटनेस वाली दवा खा रहे, सरकार भी इस `खेल` में शामिल.. खुलासा होते ही बवाल

Weight Loss Drugs: इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं. विपक्ष के रक्षा मामलों के मंत्री ने कहा कि जब लगभग एक-चौथाई सैनिक पूरी तरह तैनाती के लिए फिट नहीं हैं तो यह चिंता का विषय है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह महंगी दवा समस्या का सही समाधान है. या फिटनेस सुधारने के लिए अन्य तरीके अपनाने चाहिए.

गौरव पांडेय Jan 30, 2025, 09:01 AM IST
1/5

जवानों को फिट रखने के लिए

to keep soldiers fitto keep soldiers fit

किसी भी देश के सैनिक वहां के लिए सबसे बड़ी पूंजी होते हैं. उनका फिट रहना बहुत जरूरी होता है लेकिन ब्रिटिश सेना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ब्रिटिश सेना में जवानों को फिट रखने के लिए रक्षा प्रमुख अब वजन घटाने की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक पांच सौ से ज्यादा सैनिकों को यह दवा दी जा चुकी है. 

2/5

बेहतर शारीरिक स्थिति में लाना

get into better physical conditionget into better physical condition

दरअसल डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका उद्देश्य फौजियों को बेहतर शारीरिक स्थिति में लाना है. ताकि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकें रिपोर्ट के अनुसार इस दवा को वजन घटाने वाले उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है. सेना के डॉक्टरों ने इसके लिए कई प्रिस्क्रिप्शन जारी किए हैं. साल 2023 में ही 267 सैनिकों को यह दवा दी गई जो 2022 की तुलना में 400% की बढ़ोतरी है.

3/5

मानकों के अनुरूप नहीं

रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह बदलाव इसलिए आया है क्योंकि सैन्य चिकित्सा सुविधाएं अब NHS ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मानकों के अधिक अनुरूप हो रही हैं. हालांकि इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं. विपक्ष के रक्षा मामलों के मंत्री मार्क फ्रैंकोइस ने कहा कि जब लगभग एक-चौथाई सैनिक पूरी तरह तैनाती के लिए फिट नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है.

4/5

दवा समस्या का सही समाधान?

उन्होंने सवाल किया कि क्या यह महंगी दवा समस्या का सही समाधान है. या फिटनेस सुधारने के लिए अन्य तरीके अपनाने चाहिए. इस बीच सरकार ने बजट बचाने के लिए कई सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास विदेश यात्राएं और गोला-बारूद खर्च में कटौती कर दी है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, एडमिरल सर टोनी राडाकिन ने चेतावनी दी है कि सेना कर्मियों, उपकरणों, स्टॉकपाइल, प्रशिक्षण और तकनीक में कई कमियों का सामना कर रही है.

5/5

सेना में मोटापे का स्तर

रक्षा मंत्रालय (MoD) का कहना है कि ये दवाएं मुख्य रूप से डायबिटीज के मरीज सैनिकों के लिए हैं और सेना में मोटापे का स्तर बहुत कम है. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि लगभग 90% सैनिक तैनाती के लिए पूरी तरह फिट हैं, जबकि बाकी अन्य भूमिकाओं में कार्यरत हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link