West Bengal train accident: मालगाड़ी के ऊपर खड़ी हो गई बोगी, बंगाल रेल हादसे से सामने आईं दिल दहलाने वाली तस्वीरें

Kanchanjungha Express train accident: अगरतला से सियालदाह जाने वाली कंचनाजंगा एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है. रंगापानी और निजबाड़ी के बीच एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद सियालदाह स्टेशन पर रेलवे ने विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है.

सुदीप कुमार Mon, 17 Jun 2024-11:51 am,
1/5

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार

पश्चिम बंगाल में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. अगरतला से सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

 

2/5

ट्रेन की तीन बोगियां डिरेल

यह हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुई है. मालगाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियां पटरी से उतर कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

 

3/5

भयावह तस्वीरें आईं सामने

इस हादसे अब तक 8 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

 

4/5

मालगाड़ी के ऊपर कंचनजंगा एक्सप्रेस

हादसे के बाद सामने आईं तस्वीरों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयावह होगा. 

5/5

यात्रियों के बीच अफरातफरी

मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गए. हादसे के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link