दिल थाम के TV के सामने बैठ जाओ, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 10 फिल्मों-वेब सीरीज को देखने के लिए, 1 भी छूटी तो बस मसलते रह जाओगे हाथ

Netflix Top 10 Web Series Movies This Week: नेटफ्लिक्स की टॉप 10 की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट अलग अलग बताई गई है. चलिए आपको बताते हैं इंडिया में इस वक्त कौन कौन सी फिल्मों और वेब सीरीज को खूब धड़ल्ले से देखा जा रहा है.

वर्षा Wed, 04 Sep 2024-8:24 pm,
1/6

नेटफ्लिक्स टॉप 10 की लिस्ट

नेटफ्लिक्स टॉप 10 की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस हफ्ते कौन कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है, ये आधिकारिक वेबसाइट पर भी मेकर्स ने डाल दिया है. ये आंकड़े 26 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक के हैं. चलिए बताते हैं आखिर किस सीरीज और फिल्म को इस वक्त सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है.

 

2/6

नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में, तुरंत देख डालिए

नेटफ्लिक्स पर भारत में इस वक्त दस फिल्में और दस वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो इसमें कल्कि, फिर आई हसीन दिलरूबा, इंडियन 2, महाराजा, द यूनियन, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, द मेग, महाराज और इनकमिंग शामिल है.

3/6

एक के पीछे पड़े पाकिस्तानी

फिल्मों को लेकर नेटफ्लिक्स ने बताया कि टॉप की फिल्म 'कल्कि' हिंदी है. जिसे देश के साथ साथ मॉरिशस, नाइजीरिया, बहरीन, ओमान, पाकिस्तान, कतर और श्रीलंका में खूब पसंद किया जा रहा है. मतलब ये कि 'कल्कि' को इस वक्त पाकिस्तान समेत कई पड़ोसी देश में भी खूब पसंद किया जा रहा है. कुल 11 देशों में ये फिल्म टॉप पर है.

4/6

नेटफ्लिक्स टॉप 10 वेब सीरीज, देश में कर रही ट्रेंड

अब आते हैं वेब सीरीज पर. टॉप पर इस वक्त अनुभव सिन्हा की 'Ix 814: द कंधार हाईजैक' है, जो नंबर वन वेबसीरीज बनी हुई है. इसके अलावा एमिली इन पेरिस सीजन 4, त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर सीजन 1, लव नेक्स्ट डूर, द फ्रॉग, द एक्सीडेंट, दिल्ली क्राइम, मामला लीगल है, द रेलवे मेन और वर्स्ट एक्स एवर जैसी वेब सीरीज देश में टॉप 10 में शामिल है.

 

5/6

IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर मचा बवाल

IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर इस वक्त देश में घमासान मचा हुआ है. सीरीज देश के सबसे बड़े हाईजैक की घटना पर बनी है. जो कि 29 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 'फ्लाइट इनटू फियर द कैप्टन स्टोरी' बुक पर बनी वेब सीरीज के 6 एपिसोड है. जिसपर काफी विवाद भी हुआ. आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाने को लेकर ये मामला मिनिस्ट्री तक पहुंच गया और बदलाव की बात तक सामने आई.

6/6

दुनियाभर में छाई कंधार सीरीज

अच्छी बात ये है कि 'Ix 814: द कंधार हाईजैक' को अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के कई देशों में पसंद किया जा रहा है. कुल 42 देशों में ये सीरीज ट्रेंड कर रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link