क्या WhatsApp पर कोई कर रहा है आपको ट्रैक? आसानी से बता देगी ये गजब की Trick

WhatsApp Tracking: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को इंटरनेट की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने और ऑडियो-वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है. व्हाट्सएप पर यूजर्स की सुविधा के लिए तमाम फीचर्स हैं. लेकिन, अगर इनका सावधानी से इस्तेमाल न किया जाए तो इनसे नुकसान भी हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह जान पाएंगे कि क्या कोई आपको व्हाट्सएप पर ट्रैक कर रहा है.

रमन कुमार Jan 10, 2025, 18:06 PM IST
1/5

WhatsApp का फीचर

व्हाट्सएप समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लाती रहती है, जिनमें यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स शामिल होते हैं. व्हाट्सएप पर यूजर्स को लाइव लोकेशन शेयर करने का फीचर मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन किसी दूसरे यूजर को भेज सकते हैं और दूसरे यूजर की लाइव लोकेशन अपने पास मंगा सकते हैं. 

 

2/5

यूजफुल फीचर

वैसे तो यह काफी यूजफुल फीचर है. इसकी मदद से यूजर दूसरे व्यक्ति को ट्रैक कर सकता है. यह फीचर तब काम आता है जब कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ रहा हो और उसे आपको ढूंढने में दिक्कत हो रही हो. ऐसे में आप उस व्यक्ति को अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. 

 

3/5

सावधानी बरतें

लोकेशन शेयर करने से वह व्यक्ति आपको आसानी से ढूंढ सकता है. लेकिन, कई बार ऐसा होत है कि लोग अपनी लाइव लोकेशन शेयर तो कर देतें हैं. लेकिन, बाद में उसे बंद करना भूल जाते हैं. ऐसे में वह व्यक्ति बाद में भी आपको ट्रैक कर सकता है और जान सकता है कि आप कहां हैं. 

 

4/5

लोकेशन शेयर

ऐसे में आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. लेकिन, व्हाट्सएप पर एक फीचर की मदद से आप यह जान सकते हैं आपने किस-किस को अपनी लोकेशन शेयर की है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

 

5/5

तरीका

अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स और फिर प्राइवेसी ऑप्शन और फिर लाइव लोकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको पता चल जाएगा कि आपने किस-किस को अपनी लोकेशन शेयर की है. आप यहां अपनी लाइव लोकेशन को बंद भी कर सकते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link