PM Modi in Ukraine: गले मिलकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्या दिखाया, गमगीन हो गया माहौल

PM Modi Meeting President Zelensky: पोलैंड से 10 घंटे की यात्रा कर पीएम नरेंद्र मोदी आज ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. स्टेशन पर उनका भव्य वेलकम हुआ. कुछ देर बाद ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी मुलाकात हुई. दोनों नेताओं में गर्मजोशी दिखी. जेलेंस्की को पीएम ने गले लगाया और तुरंत ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ऐसा नजारा दिखाया कि माहौल गमगीन हो गया.

अनुराग मिश्र Aug 23, 2024, 18:29 PM IST
1/4

जेलेंस्की से जब मिले पीएम मोदी

आज कुछ देर पहले पीएम नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिले. जेलेंस्की पीएम को उस जगह ले गए जिसे कीव में हुए बम हमले में मारे गए बच्चों की याद में बनाया गया था. यह तस्वीर उसी समय की है. 

2/4

गले मिले और सभी भावुक हो गए

हां, उस समय कुछ ऐसा ही माहौल था. वहां टीवी पर धमाके के बाद की तस्वीरें दिखाई जा रही थीं. पीएम मोदी टकटकी लगाए देखते रहे. जेलेंस्की का चेहरा भी उतरा हुआ था. 

3/4

मोदी ने समझाया

पीएम मोदी ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा और उनसे कुछ कहते दिखे. 

4/4

यही है वो तस्वीर

टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीर में मई 2022 लिखा हुआ था. इसमें बताया गया था कि उस दिन खारकीव में हुई रूस की बमबारी में 5 महीने के एक बच्चे की भी मौत हो गई थी. यह तस्वीर देखकर दोनों नेता गमगीन हो गए. रूस और यूक्रेन के बीच काफी समय से लड़ाई चल रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link