‘बच्चों से मिलने नहीं दिया, गालियां दीं..’ जब सैफ ने अमृता से तलाक के बाद किए थे चौंकाने वाले दावे; सुनकर उड़ गए थे सबके होश
Saif Ali Khan Shocking Revelations About Ex Wife: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 2012 में कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं. दोनों के दो प्यार बच्चे बड़ा बेटा तैमूर अली खान और छोटा बेटा जांहगिर अली खान है. दोनों आज भी एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. लेकिन करीना कपूर से पहले सैफ अली खान ने 1991 में खुद से 6 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी और दोनों की शादी करीब 13 साल चली थी. लेकिन तलाक के सैफ ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया था.
सैफ अली खान की पहली शादी
सैफ अली खान ने जब 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी और अमृता 27 साल की थीं. दोनों के दो बच्चे हैं बेटी सारा अली खान, जो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं और बेटा इब्राहिम अली खान, जो जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि, शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया और 2004 में तलाक ले लिया. वही, तलाक के एक साल बाद अपने एक इंटरव्यू में सैफ ने अपनी एक्स वाइफ से जुड़े कुछ चौंकाने वाले दावे किए थे.
तलाक के बाद हुआ था खूब विवाद
हालांकि, दोनों के तलाक के बाद काफी विवाद हुआ था. तलाक के बाद सैफ ने बताया था कि उन्होंने अमृता को कितनी एलिमनी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी सारी कमाई बच्चों (सारा और इब्राहिम) के लिए जा रही थी और ये भी बताया कि उन्हें उनके ही घर से बाहर निकाल दिया गया था, जिसमें अमृता और उनके रिश्तेदार रह रहे थे. 2005 में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि उन्हें अमृता को 5 करोड़ रुपए देने थे. उन्होंने बताया कि उनमें से लगभग 2.5 करोड़ रुपए वो पहले ही दे चुके हैं.
उनको याद दिया जाता है- वे कितने बुरे पति और पिता हैं
सैफ ने ये भी बताया कि वो अपने बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपए देंगे. उन्होंने बताया, 'मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं. मैंने अमृता से वादा किया है कि बाकी पैसे मैं जरूर दूंगा, चाहे मुझे कितनी मेहनत क्यों न करनी पड़े. मैं जो भी कमाता हूं, वो अपने बच्चों के लिए ही है. मेरे पास खुद के लिए पैसा नहीं है. हमारा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है और मेरे बाद वहां रहने वाले रिश्तेदारों की बात तो छोड़िए'. सैफ ने बताया कि उन्हें बार-बार याद दिलाया जाता है कि वे कितने बुरे पति और पिता हैं.
सैफ का दावा दी जाती थीं गालियां
उन्होंने ये भी बताया कि इस वक्त उन्हें अपने बच्चों, सारा और इब्राहिम से मिलने की अनुमति नहीं है. सैफ ने बताया था, 'मुझे अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा. वो मुझसे मिलने नहीं आ सकते, मेरे साथ रहना तो दूर की बात है'. उन्होंने बताया था, 'मेरे पर्स में मेरे बेटे इब्राहिम की फोटो है. जब भी मैं इसे देखता हूं, मुझे रोने का मन करता है. मुझे अपनी बेटी सारा की भी हर पल याद आती है'. सैफ ने बताया था रि उन्हें बेकार जैसा महसूस कराया जाता है और उनको बार-बार गालियां दी जाती हैं.
मां और बहन को दिए जाते हैं ताने- सैफ अली
सैफ अली खान ने बताया था, 'ये ठीक नहीं है कि हर समय आपको ये याद दिलाया जाए कि आप कितने बेकार हैं और आपकी मां और बहन पर ताने, मजाक और अपमान किया जाए. मैं इन सब चीज़ों से गुजर चुका हूं'. सिमी ग्रेवाल से मुलाकात के दौरान सैफ और अमृता ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था. सैफ और अमृता की मुलाकात राहुल रवैल की फिल्म 'ये दिल्लगी' के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.