EID Milad Bank Holiday: आज, कल या परसों? आपके शहर में ईद पर कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरा कलेंडर
Bank Holidays in October: सितंबर का महीना खत्म होने में तीन दिन बाकी हैं. इनमें से एक दिन रविवार का अवकाश है. बाकी दो दिन भी बैंक ईद-ए-मिलाद के कारण बंद रहेंगे. हालांकि इस त्योहार की छुट्टी देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पर मनाई जा रही है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी नजदीकी बैंक की शाखा किस दिन बंद रहेगी. आइए जानते हैं आपके शहर में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी किस दिन रहेगी?
27 सितंबर, 2023 यानी बुधवार को Milad-i-Sherif के मौके पर कुछ राज्यों में बैंकों का अवकाश है. इस दिन जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद हैं.
28 सितंबर, 2023 को भी देश के अलग-अलग शहरों में Eid-E-Milad/ Eid-e-Meeladunnabi (Bara Vafat) के मौके पर बैंक बंद हैं. कल अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद हैं.
29 सिंतबर, 2023 यानी महीने के आखिरी शुक्रवार को भी Eid-i-Milad-ul-Nabi के कारण बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. जिन शहरों में शुक्रवार का अवकाश रहेगा, उनमें गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं.
आपको बता दें आरबीआई की तरफ से देश के राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. रिजर्व बैंक के अनुसार सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. आरबीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट पब्लिश करता है. लिस्ट में राज्यों के हिसाब से त्योहारों और उनके अवकाश का ब्योरा दिया होता है.
बैंकों का अवकाश रहने के बावजूद भी ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए छुट्टियों वाले दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहेगी. आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये अपने काम निपटा सकते हैं. ऐसे में आप अवकाश वाले दिन भी बहुत से काम नेट बैंकिंग के जरिये घर बैठे कर सकते हैं.