Oxygen: पेड़-पौधों से नहीं... जान लीजिए धरती पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कहां से आती है?

Source of Oxygen: धरती पर जीवन के लिए ऑक्सीजन का होना अनिवार्य है. यह वह गैस है जो हमें सांस लेने में मदद करती है और हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है. आमतौर पर हम मानते हैं कि ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत पेड़-पौधे हैं, लेकिन यह सच नहीं है. आइए जानें, धरती पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कहां से आती है और इसके पीछे छिपा विज्ञान क्या कहता है.

गुणातीत ओझा Wed, 11 Dec 2024-10:04 pm,
1/6

क्या सिर्फ पेड़-पौधों से मिलती है ऑक्सीजन?

हममें से अधिकतर लोग मानते हैं कि ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत पेड़ और जंगल हैं. यह सच है कि धरती पर मौजूद जंगल लगभग 28% ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं. लेकिन यह पूरी कहानी नहीं है. वायुमंडल में ऑक्सीजन का सबसे बड़ा हिस्सा एक अनदेखे स्रोत से आता है, जो पेड़ों से नहीं जुड़ा है.

2/6

समुद्र है ऑक्सीजन का असली सोर्स

धरती पर मौजूद 50% से 80% ऑक्सीजन समुद्र से आती है. यह जानकारी चौंकाने वाली हो सकती है, क्योंकि समुद्र सांस नहीं लेते. लेकिन इनके अंदर कुछ खास जीव और पौधे होते हैं, जो ऑक्सीजन का विशाल उत्पादन करते हैं.

3/6

कौन से समुद्री पौधे देते हैं ऑक्सीजन?

समुद्र में मौजूद फाइटोप्लांकटन, केल्प, और शैवाल प्लैंकटन (Algae Plankton) ऑक्सीजन बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये छोटे समुद्री पौधे सूरज की रोशनी का उपयोग करके फोटोसिंथेसिस करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं.

4/6

कितने छोटे होते हैं ये समुद्री पौधे?

फाइटोप्लांकटन और शैवाल जैसे पौधे इतने छोटे होते हैं कि पानी की एक बूंद में लाखों समा सकते हैं. लेकिन इनकी क्षमता इतनी अद्भुत है कि ये वायुमंडल में अरबों टन ऑक्सीजन का योगदान करते हैं.

5/6

बढ़ता प्रदूषण और खतरा

दुर्भाग्य से, समुद्र का प्रदूषण इन छोटे समुद्री पौधों के लिए बड़ा खतरा बन रहा है. प्लास्टिक, तेल रिसाव, और अन्य जहरीले पदार्थ समुद्र के जीवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे ऑक्सीजन उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.

6/6

धरती और समुद्र का संतुलन बचाना जरूरी

समुद्र और धरती पर ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रखना हमारे जीवन के लिए जरूरी है. पेड़ों की सुरक्षा के साथ-साथ समुद्रों को प्रदूषण से बचाना भी उतना ही अहम है. हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारा जीवन केवल पेड़ों पर नहीं, बल्कि समुद्र के अदृश्य पौधों पर भी निर्भर करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link