कौन हैं कस्तूरी शंकर? जिसने तेलुगु समुदाय को बताया तमिल राजाओं की सेविकाओं के वंशज; केस दर्ज होते ही गायब हुई एक्ट्रेस
Who Is Kasthuri Shankar: साउथ सिनेमा पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच अब एक साउथ एक्ट्रेस से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिस पर शिकायत दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस गायब हो गई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तेलुगु समुदाय के लोगों के लिए एक विवादित बयान दिया था, जिससे लोगों का गुस्सा भड़का दिया था, जिसके बाद अब पुलिस एक्ट्रेस की तलाश में लगी हुई है. चलिए जानते हैं आखिर कौन है कस्तूरी शंकर और उनका कौन सा विवादित बयान उनके लिए जी का जंजाल बन गया है.
केस दर्ज होते ही गायब हुई एक्ट्रेस
हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने अपने गले एक ऐसी मुसीबत ले ली है, जिससे बचने के चक्कर में एक्ट्रेस को गायब तक होना पड़ गया. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने तमिलनाडु के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तेलुगु समुदाय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसने लोगों के गुस्से को भड़का दिया. हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस के लिए केस दर्ज कर लिया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शिकायत दर्ज होने के बाद से ही एक्ट्रेस लापता है, जिनकी पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है.
कौन है साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर?
कस्तूरी शंकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में तमिल फिल्म 'आथी भागवन' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया है. उनको 'इंडियन' और 'अन्नामैया' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं, कस्तूरी शंकर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने एक विवादित बयान से अपने फैंस का दिल दुखाया, जिसके बाद वे भी एक्ट्रेस से खफा नजर आ रहे हैं.
तेलुगु समुदाय के खिलाफ एक्ट्रेस ने दिया विवादित बयान
हाल ही में कस्तूरी ने तमिलनाडु के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि तेलुगु लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं के वंशज हैं. उनकी इस बात से तेलुगु समुदाय में गुस्सा फैल गया. इसके चलते चेन्नई और मदुरै में उनके खिलाफ कई कानूनी शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें आरोप है कि उन्होंने समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भेजे. पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वो बंद मिला और रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस फिलहाल लापता हैं और उनका फोन भी बंद है.
एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, एक्ट्रेस है गायब
सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई की एग्मोर पुलिस ने गॉडफादर फिल्म की एक्ट्रेस के खिलाफ भारत नागरिक सुरक्षा संहिता के चार नियमों के तहत शिकायत दर्ज की है. अपने बयान के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, कस्तूरी ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, 'मेरा तेलुगु रिश्तेदारों को अपमानित करने या अनादर करने का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी को अनजाने में बुरा लगा हो, तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं'. हालांकि, किसी को पता नहीं वे कहां है.
एक्ट्रेस ने अपने विवादित बयान पर दी सफाई
कस्तूरी ने अपनी बयान के संदर्भ में सफाई देते हुए कहा कि वे उप-श्रमिकों के बारे में बात कर रही थीं, जो उनके मुताबिक, कई दशक पहले तेलुगु राजाओं के साथ तमिलनाडु आए थे. उन्होंने तेलुगु लोगों के लिए अपना प्यार भी जताया और उन्हें परिवार की तरह माना. इसके साथ ही, कस्तूरी ने डीएमके पार्टी पर उन पर गलत धारणा फैलाने का आरोप लगाया. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिनमें कमल हासन की 'इंडियन', 'परम्परा', 'हब्बा', 'वेलवेट नगरम', 'गॉडफादर', 'वडाकरी', 'कृष्णा', 'अन्नामैया' और 'स्नेहम' शामिल हैं.