17 बार फेल हुए इस लड़के से पिछड़ गए ईशा और आकाश अंबानी, करोड़पतियों की इस लिस्ट में हासिल किया नंबर 1 का ताज

ShareChat Founder Ankush Sachdeva: हार न मानने की जिद ठान ली तो भले ही देर से सही सफलता जरूर मिलती है. 17 बार असफलत होने के बाद भी अंकुश सचदेव ने हिम्मत नहीं हारी. बार-बार कोशिश करते रहे और नतीजा देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है. संघर्ष से हार न मानने वाले अंकुश सचदेवा इसके सटीक उदाहरण है.

बवीता झा Sep 29, 2024, 09:06 AM IST
1/5

हुरुन इंडिया लिस्ट

 Who is Ankush Sachdeva: अगर हार न मानने की जिद ठान ली तो भले ही देर से सही सफलता जरूर मिलती है. 17 बार असफलत होने के बाद भी अंकुश सचदेव ने हिम्मत नहीं हारी. बार-बार कोशिश करते रहे और नतीजा देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है. संघर्ष से हार न मानने वाले अंकुश सचदेवा इसके सटीक उदाहरण है. 17बार फेल होने वाले अंकुश ने न केवल करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी बल्कि अब दौलत के मामले में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी से आगे निकल गए हैं.  

2/5

कौन हैं अंकुश सचदेवा

अंकुश सचदेवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat के सीईओ और फाउंडर हैं. साल हुरुन इंडिया के 2024 के अंडर 35 की लिस्ट में वो सबसे ऊपर हैं. हुरुन इंडिया ने 35 साल तक के भारतीय उद्यमियों की लिस्ट जारी की है, जो अपने-अपने क्षेत्र में असाधरण काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में अंकुश सचदेवा को पहले नंबर पर रखा गया है. अंकुश ने आईआईटी (IIT) से ग्रेजुएशन करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्‍गज कंपनी में नकरी दी, लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा.  

3/5

17 बार फेल होने के बाद मिली सफलता

 

 

अंकुश ने अपना काम शुरू करने के लिए 17 बार कोशिशें की. 17 स्‍टार्टअप्‍स में हाथ आजमाया, लेकिन एक के बाद एक सभी फेल होते गए. बार-बार हारने के बाद भी अंकुश की हिम्मत नहीं टूटी. आखिरकार 18वीं बार में उन्होंने सक्सेस हासिल कर ली. अपने दो दोस्तों भानु प्रताप सिंह और उरीद अहसान के साथ मिलकर शेयरचैट की शुरुआत की. इस बार आइडिया हिट हो गया औपर देखते ही देखते उनकी कंपनी अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के तमाम देशों में फैल गई. करोड़ों यूजर्स उनके प्लेटफॉर्म पर पहुंचने लगे. गूगल प्लेट स्टोर पर इसके 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं. उन्होंने Moj नाम से शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म भी तैयार किया, जो भारत में टिकटॉक का जवाब माना जाता है.  

4/5

कितनी है दौलत

हुरुन इंडिया की लिस्ट से पहले साल 2018 में अंकुश सचदेवा ने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट में जगह बनाई थी. आज उनकी कंपनी 50,0000 करोड़ की हो चुकी है. बता दें कि  Hurun India Under 35 List में अंकुश सचदेव ने मुकेश अंबानी के बच्चे ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है. इस लिस्ट में माअर्थकी फाउंडर गज़ल अलग, फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे जैसे नाम भी शामिल है. 

5/5

किस नंबर पर ईशा और आकाश अंबानी

बता दें कि हुरुन इंडिया की लिस्ट में भारत के 150 एंटरप्रेन्योर्स को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में ऐसे बिजनेसमैन को शामिल किया गया है, जिनके बिजनेस की मिनिमम वैल्यू 5 करोड़ डॉलर है  इस लिस्ट में रिलायंस रिटेल की ईशा अंबानी को 31वीं रैंक पर और रिलायंस जियो इंफोकॉम के आकाश अंबानी लिस्ट में 32वें स्थान पर हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link