कौन हैं 900 करोड़ के मालिक अशनीर ग्रोवर, जिन्हें सलमान ने कह दिया दोगला, लग चुका है 88.67 करोड़ के गबन का आरोप

Businessman Ashneer Grover Networth: 42 साल के अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट सलमान खान के रियलिटी शो `बिग बॉस 18` में बतौर मेहमान बनकर आए. लेकिन जैसे ही वो स्टेज पर आए तो सलमान खान ने इन्हें `दोगला` कह दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको हम सलमान ने अशनीर को ऐसा क्या कहा..साथ ही ये भी बताते हैं कि अशनीर आखिर क्या करते हैं और इनकी कुल नेटवर्थ क्या है.

शिप्रा सक्सेना Sat, 16 Nov 2024-7:58 pm,
1/7

कौन है अशनीर ग्रोवर?

सबसे पहले आपको बताते हैं कि सलमान और अशनीर के बीच ऐसा क्या हुआ कि भाईजान इतने भड़क गए. खबरों की मानें तो अशनीर सलमान खान को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे. अशनीर ने सलमान की टीम से कॉन्टेक्ट किया. टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की. टीम से नेगोसिएशन किया तो बात 4.5 करोड़ में बनीं. ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो उनके रिएक्शन देख कई तरह के रिस्पांस आए. 

2/7

क्या है सलमान-अशनीर विवाद?

अब इसी को लेकर नाराज सलमान खान ने अशनीर के आते ही उनसे कुछ सवाल पूछ डाले. सलमान ने कहा जो आपका अभी एटीट्यूड है वो अभी नहीं है. ये दोगलापन क्या है? इसका जवाब अशनीर ने दिया. जिसके बाद से दोनों की बातचीत वाला वीडियो आग की तरह फैल गया.

 

3/7

अशनीर का बिजनेस

अब बात आती है कि अशनीर कौन हैं जिनकी सलमान से ये बातचीत खूब वायरल हो रही है. अशनीर ग्रोवर एक बिजनेस मैन हैं. वो फिनटेक कंपनी भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक हैं. जिसकी स्थापना इन्होंने 2018 में शास्वत नाकरानी और भाविका कोलाडिया के साथ मिलकर की थी. 

 

4/7

दिल्ली के करोड़पति

इसके साथ ही ये सोनी टीवी के रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 1 के जज और निवेशक भी रह चुके हैं. अशनीर दिल्ली के बिजनेसमैन हैं और इनका जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनके पिता चार्डर्ड अकाउंटेंट थे और मां टीचर थीं. 

5/7

शार्क टैंक इंडिया के बने थे जज

इन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की. इसके बाद 2006 में आईआईएम से एमबीए किया. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में काम किया. लेकिन असली जर्नी साल 2020 में भारतपे के सीईओ के रूप में काम करके शुरू हुई थी. रियरिटी शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज आने के बाद इनके नजरिए और योगदान की खूब तारीफ हुई. यहां तक कि लाखों लोग टेलीविजन स्क्रीन पर इनके आने से काफी प्रभावित हुए. 

 

6/7

88.67 करोड़ के गबन का था आरोप

ये भारत के अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 900 करोड़ है. हालांकि इस करोड़पति बिजनेस के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं. फिनटेक कंपनी ने अशनीर और उनकी वाइफ माधुरी जैन ग्रोवर के ऊपर 88.67 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगाया था. 

7/7

900 करोड़ के मालिक

इन दोनों का एक आलीशान बंगला दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क में हैं. 42 साल के अशनीर के इस बंगले की कीमत करीबन 30 करोड़ है. ये 18 हजार वर्ग फीट में बना हुआ है. इनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कार हैं. जिसमें Mercedes Maybach से लेकर Porsche Cayman तक शामिल हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link