कभी मॉडलिंग में थी सबकी `गुरू`, फिर बन गईं साध्वी, `आशिकी` वाले राहुल रॉय हैं इनके भैया, अब लोग कहते हैं `हरि मां`

90s की सुपरहिट फिल्म आशिकी के राहुल रॉय की बहन पिया ग्रेस रॉय हाल में ही स्पॉट हुईं. उन्हें प्रियंका नाम से भी जाना जाता है लेकिन लोगों के लिए तो वह हरी मां हैं. एक वक्त था जब प्रियंका नामी मॉडल हुआ करती थीं. मगर अब वह साध्वी बन चुकी हैं. चलिए उनका बदला अंदाज दिखाते हैं. साथ ही बताते हैं कि वह अब क्या कर रही हैं.

वर्षा Sep 19, 2024, 21:02 PM IST
1/6

प्रियंका से बन गईं हरी मां

राहुल रॉय की बहन प्रियंका रॉय जब मॉडलिंग किया करती थीं तो उन्हें पिया ग्रेस रॉय के नाम से जाना जाता था. आज के समय में वह हरी मां बन चुकी हैं. उन्होंने शोबिज को छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुना. वह अब साध्वी बन चुकी हैं. उनके काफी फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर भी वह हरी मां के नाम से जानी जाती हैं.

2/6

कौन हैं हरी मां

उनका यूट्यूब पर चैनल भी हैं. जहां वह अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बताती हैं. वह एक फिलोसॉफर और नॉन कमर्शियल वॉलेंटियर के रूप में काम करती हैं. वह खुद को अध्यात्मिक रास्तों के लिए समर्पित कर चुकी हैं.

3/6

भाई के साथ आईं नजर

हाल में ही हरी मां अपने भाई राहुल के साथ महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के घर पर नजर आए थे. सीएम के यहां गणेश उत्सव था. जहां पैप्स ने हरी मां और राहुल की तस्वीरें खींचीं. इस कार्यक्रम में सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसे सेलेब्स भी आए थे.

 

4/6

हरी मां की शादी

प्रियंका ने साल 2020 में रोमीर सेन से शादी की थी. तब शादी से ठीक एक दिन पहले उन्होंने होने वाले पति के साथ फोटो शेयर कर शादी का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि वह शादी कर रहे हैं. रोमीर और हरी मां दोनों ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं. कई जगह रोमीर ने प्रियंका के साथ फोटो शेयर फैमिली बताया है. दोनों के बीच आज भी काफी गहरा नाता दिखाई देता है.

5/6

क्या सगे बहन भाई हैं राहुल रॉय और प्रियंका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राहुल और प्रियंका सगे भाई-बहन नहीं है. पैरेंट्स ने प्रियंका को गोद लिया था. राहुल के माता पिता का नाम दीपक रॉय और इंदिरा रॉय है. तो प्रियंका के के पैरेंट्स का नाम प्रलय बाग्ची रॉय और मां लिलि बाग्ची बताया जाता है.

6/6

गुरू मानते हैं राहुल

मगर राहुल प्रियंका को सगी बहन से भी बढ़कर मानते हैं. कोई भी त्योहार हो या खास मौका, दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ देते दिखते हैं. दोनों की राखी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. राहुल रॉय को जब ब्रेन स्ट्रोक हुआ था तो उनकी बहन ने खूब साथ दिया था. भाई ने बहन के लिए पोस्ट भी किया था. इतना ही नहीं गुरू पूर्णिमा पर भी वह हरी मां के लिए पोस्ट लिखते हैं. वह उन्हें अपना गुरू बताते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link