कौन हैं रिलायंस के `MM`, जिनसे पूछे बिना मुकेश अंबानी नहीं लेते कोई फैसला, इतने खास कि गिफ्ट में दे दिया ₹1500 करोड़ का घर
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी बात जब भी होती है तो लोगों के जहन में सबसे पहले उनकी अथाह संपत्ति का ख्याल आता है, लेकिन अंबानी जितने पैसों से अमीर है, उतने ही दिल से भी धी है. दोस्ती निभाने में मुकेश अंबानी का कोई जोड़ नहीं है.
Mukesh Ambani and Manoj Modi
Mukesh Ambani and Manoj Modi: मुकेश अंबानी बात जब भी होती है तो लोगों के जहन में सबसे पहले उनकी अथाह संपत्ति का ख्याल आता है, लेकिन अंबानी जितने पैसों से अमीर है, उतने ही दिल से भी धी है. दोस्ती निभाने में मुकेश अंबानी का कोई जोड़ नहीं है. ऐसा ही उनका एक दोस्त है, जिसके दोस्ती में उन्होंने हैसियत नहीं देखी, बल्कि दोस्ती की भावना को देखा, दोस्ती ऐसी ही उसके बिना वो रिलायंस इंडस्ट्रीज में कोई फैसला नहीं लेता. दोस्ती ऐसी कि उन्होंने दोस्त को 1500 करोड़ का 22 मंजिला घर तोहफे में दे दिया.
मुकेश अंबानी का खास दोस्त
मुकेश अंबानी के कॉलेज टाइम फ्रेंड के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. भले ही वो कैमरे से सामने कम आते है, लेकिन कैमरे के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज में वो बड़ा नाम है. मुकेश अंबानी और मनोज मोदी (Manoj Modi) की दोस्ती कॉलेज के टाइम से है. दोस्ती के खातिर मनोज मोदी ने रिलायंस में नौकरी कर ली. मुकेश ने भी हर मौके पर अपनी फ्रेंडशिप साबित की
कौन हैं रिलायंस के मास्टर माइंड
मनोज मोदी को रिलायंस में MM के नाम से जाना जाता है. साल 1980 में मुकेश अंबानी के पिता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने मनोज मोदी को अपने साथ काम कर रख लिया. कॉलेज खत्म करने के बाद से वो रिलायंस के साथ ही है. एक साल बाद 1981 में मुकेश अंबानी ने भी पिता के कारोबार को ज्वाइंन कर लिया. धीरूभाई अंबानी जितना मुकेश और अनिल अंबानी को चाहते थे, उतना ही मनोज मोदी को भी पसंद करते थे. मनोज मोदी ने अंबानी परिवार की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है.
इनके बिना अंबानी नहीं लेते कोई फैसला
मनोज मोदी ने अपने दोस्त के कारोबार को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी, पेट्रोकैमिकल प्लांट, रिलायंस रिटेल(Reliance Retail) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कारोबार को जमाने में उनका अहम रोल है. मुकेश अंबानी बिना उसने पूछे कोई नहीं डील नहीं करते हैं. साल 2020 में जब रिलायंस ने फेसबुक के साथ 43000 करोड़ रुपये की डील की तब इनका नाम खुलकर सामने आया. वरना वो पर्दे के पीछे से डील के मास्टरमाइंड के तौर पर काम करते रहते हैं. फेसबुक के अलावा रिलायंस-एयर डेक्कन डील, रिलायंस के इंफॉर्मेशन और कॉम्युनिकेश सेक्टर बनाने जैसे बड़े फैसलों में इनका अहम रोल है.
रिलायंस के अनऑफिशियल सीईओ
रिलायंस के ऑफिस में उन्हें MM यानी मास्टर माइंड के नाम से बुलाया जाता है. कंपनी में उन्हें लोग अनऑफिशियल सीईओ भी मानते हैं. हर डील, हर बड़े फैसलों में अंबानी परिवार उन्हें शामिल करता है. सिर्फ ऑफिस ही नहीं अंबानी फैमिली में भी उनकी बड़ी इज्जत है. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों के बिजनेस गुरू भी मनोज मोदी ही रहे. उन्होंने तीनों को अपने साथ काम करना सीखाया. आकाश, अनंत और ईशा अंबानी मनोज मोदी की बहुत इज्जत करते हैं.
अंबानी हाउस में हुई बेटी की शादी
मुकेश अंबानी मनोज मोदी के परिवार को अपने परिवार की तरह ही समझते हैं. इसलिए जब मनोज मोदी की बेटी की शादी की बात आई तो मुकेश और नीता अंबानी ने अपने घर के दरवाजे खोल दिए. उन्होंने साल 2016 में अपने घर से मनोज मोदी की बेटी भक्ति मोदी की शादी कराई. बता दें कि भक्ति भी रिलायंस रिटेल में काम करती है.
गिफ्ट कर दिया 1500 करोड़ का घर
अपने दोस्त को मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ रुपये का 22 मंजिला घर गिफ्ट कर दिया. मुंबई के नेपियन सी रोड पर वृंदावन बिल्डिंग में 1.7 लाख वर्ग मीटर में बनी इमारत को मुकेश अंबानी ने अपने दोस्त को तोहफे में दे दिया. अंबानी के राइट हैंड कहलाने वाले मनोज मोदी बेहद लो प्रोफाइल लाइफस्टाइल जिंदगी जीते हैं.