Team India: टेस्ट में कौन है भारत का सबसे सफल कप्तान? रोहित ने की सुनील गावस्कर की बराबरी, विराट-धोनी में कौन टेबल टॉपर?
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा, वो नाम जिसपर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ताज लगना सपना रह गया. भले ही रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन उनकी कप्तानी दुनिया में शुमार है. रोहित की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ रोहित ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है.
रोहित शर्मा टॉप-5 में पहुंचे
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में टॉप-5 में पहुंच चुके हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर की 9 जीत की बराबरी कर ली है. सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान इतनी जीत दर्ज करने के लिए 47 टेस्ट मैच खर्च किए जबकि रोहित ने महज 15 टेस्ट में ये कमाल कर दिखाया है. (IMG-X)
नंबर-4 पर मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस लिस्ट में नंबर-4 पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम दर्ज है. उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 14 जीत दर्ज की थी. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अजहर ने 47 टेस्ट खेले थे. (IMG-X)
नंबर-3 सौरव गांगुली का नाम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली इस लिस्ट में टॉप-3 पर हैं. उन्होंने अजहर और सुनील गावस्कर से ज्यादा 49 टेस्ट मैच खेले. जिसमें गांगुली के नाम 21 जीत दर्ज हैं. (IMG-X)
धोनी ने खेले 60 टेस्ट
टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफियों का मालिक बनाने वाले कप्तान धोनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने भारत के लिए बतौर कप्तान 60 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 27 जीत दर्ज की हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने कई बड़ी जीत भी दर्ज की. (IMG-X)
विराट कोहली सभी से कोसों आगे
इन कप्तानों में विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बतौर कप्तान विराट के नाम 40 जीत दर्ज हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की. (IMG-X)