अंग-अंग में टूट-टूटकर फैल रहा था कैंसर, मुंडवा लिया था सिर, 2.5 इंच गहरे घाव में लगे थे 70 टांके, अब हैं इतनी खूबसूरत; हीरोइनें भी फेल

Who Is Navjot Kaur Sidhu: कपिल शर्मा के शो की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें इस बार कपिल के मेहमान बनकर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी वाइफ नवजोत कौर सिद्धू के साथ पहुंचे. इन दोनों के अलावा तस्वीरों में हरभजन सिंह की बीवी और एक्ट्रेस गीता बसरा भी नजर आईं. लेकिन सभी की नजरें सिद्धू की बीवी पर अटक गईं. 61 साल की नवजोत कैंसर सर्वाइवर हैं. इन फोटोज में नवजोत के लंबे बाल और चेहरे पर लंबी सी मुस्कुराहट सभी का दिल जीत रही है. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि कैंसर ने सिद्धू की बीवी की हालत ऐसी कर दी थी उन्हें देखने वालों के भी आंसू छलक पड़े थे.

शिप्रा सक्सेना Nov 13, 2024, 20:08 PM IST
1/7

पेशे से हैं डॉक्टर

 Who Is Navjot Kaur Sidhu Who Is Navjot Kaur Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू की बीवी राजनीति से जुड़ी हुई है साथ ही डॉक्टर भी हैं. ये पंजाब की पूर्व मंत्री रह चुकी हैं. उसके बाद बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर अमृतसर पूर्व विधानसभा के लिए चुनी गईं. हालांकि उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा काफी वक्त पहले दे दिया है. नवजोत और  सिद्धू की शादी को 36 साल हो गए हैं. दोनों के बीच अभी भी प्यार वैसा ही है जैसा कॉलेज के दिनों में हुआ था.

2/7

सिद्दू-नवजोत लव स्टोरी

Navjot Kaur Sidhu reached Kapil Sharma ShowNavjot Kaur Sidhu reached Kapil Sharma Show

नवजोत और नवजोत कौर की पहली मुलाकात तब हुई जब नवजोत एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं. नवजोत जैसे ही कॉलेज से घर जाती थी तो सिद्धू उनका पीछा किया करते थे. वो कॉलेज के गेट पर घंटों धूप में खड़े होकर उनका बाहर निकलने का वेट करते थे.

3/7

दो बच्चों के हैं पेरेंट्स

एक दिन नवजोत की नजर पड़ी. फिर सिद्धू ने नवजोत को प्रपोज किया लेकिन वो लगातार मना करती रहीं. बाद में वो मान गई और परिवार की रजामंदी के साथ दोनों की शादी हो गई. इन दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम करण सिद्धू और बेटी का नाम राबिया सिद्धू है.

4/7

रेयर कैंसर का हो गई थीं शिकार

अब बात करते हैं बुर वक्त की जब सिद्धू अंदर से तो टूट गए थे लेकिन बीवी की खातिर उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ा था. ये वो वक्त था जब नवजोत कौर कैंसर का शिकार हो गई थीं. इन्हें मेटास्टेसिस हो गया था जो रेयर कैंसर डिसीज है. इसके लिए इनकी ब्रस्ट सर्जरी हुई थी.

5/7

बुरी हो गई थी हालत

मेटास्टेटिक कैंसर एक ऐसा कैंसर होता है, जिसमें कैंसर कोशिकाएं मेन ट्यूमर से अलग होकर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाती हैं. नवजोत ने वाइफ के कैंसर के बारे में खुद पोस्ट शेयर किया था. ये बात साल 2023 मार्च की है. जब इन्हें पता चला तो कैंसर स्टेज 2 में था. कैंसर के इलाज के दौरान सिद्धू की वाइफ के सारे बाल चले गए थे. 

6/7

आए थे 70 टांके

इस सर्जरी के बारे में सिद्धू ने उस वक्त लिखा था- '70 टांके हटा दिए गए हैं. जख्म धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. 2.5 इंच का शरीर का एक हिस्सा है जिसमें हर दिन ड्रेसिंग होती है. लेकिन इस कैंसर का मुकाबला नवजोत कौर सिद्धू ने डटकर किया और उसे मात दे दी.'

7/7

हुईं कैंसर फ्री

बीते साल नवंबर में इन दोनों ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज दी थी कि अब नवजोत कौर कैंसर फ्री हो गई हैं.  वहीं उनके लंबे बाल और चेहरे की वही रौनक फिर से लौट आई हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link