कौन है पाकिस्तान के डोडी खान? जिनसे तीसरी शादी करने जा रहीं राखी सावंत, बोलीं- `माई लाइफ, माई जान, धोखा मत देना...`

Who is Dodi Khan: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका नाम पाकिस्तान के डोडी खान के साथ जुड़ा रहा है. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके जवाब में राखी ने कहा, `हां, ये सच है कि मैं लाहौर आई हूं. डोडी जी, जो मेरे अच्छे दोस्त हैं, ने मुझे शादी का प्रपोजल दिया. मुझे उनका प्रस्ताव बहुत अच्छा लगा और अब मैं सोच रही हूं कि पाकिस्तान की बहू बन जाऊं`. लेकिन आखिरी ये डोडी खान हैं कौन? चलिए बताते हैं.

वंदना सैनी Jan 30, 2025, 12:49 PM IST
1/5

तीसरी शादी करने जा रहीं राखी सावंत

Who is Pakistani Actor Dodi KhanWho is Pakistani Actor Dodi Khan

हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि राखी अब तीसरी शादी करने जा रही हैं और वो किसी भारतीय से नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी से शादी करने वाली हैं, जिन्होंने उनको शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन आखिर ये पाकिस्तान के रहने वाले डोडी खान हैं कौन? चलिए बताते हैं इनके बारे में.  

2/5

लोग सर्च कर रहे डोडी खान

Who is Pakistani Actor Dodi KhanWho is Pakistani Actor Dodi Khan

सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से राखी और डोडी की शादी की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में राखी ने अपनी शादी को लेकर पुष्टि भी की, जिससे ये साफ हो गया कि वो डोडी खान के साथ अपना नया सफर शुरू करने का प्लान बना चुकी हैं. इसके बाद से लोग इंटरनेट पर डोडी खान के बारे में सर्च कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन हैं. हालांकि, अभी तक दोनों के शादी की तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन शादी से पहले राखी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डोडी से एक गुजारिश की है.

3/5

राखी ने डोडी से की खास गुजारिश

दरअसल, डोडी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'माई लाइफ, माई जान'. ये एक टिक टॉक वीडियो है, जिसमें राखी मस्जिद के बाहर बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में वे अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं और कहती हैं, 'धोखा मत देना, न ही आदत लगाकर छोड़ना. तुम पर भरोसा किया है और तुम अच्छे लगने लगे हो. अब फिर से खुद को संभालना और खुश रहना शुरू किया है, क्योंकि तुम मेरी बातें ध्यान से सुनते हो. जैसे हो, वैसे ही रहना, चाहे कोई साथ हो या ना हो, बस तुम साथ रहना'. 

4/5

कौन हैं पाकिस्तान के डोडी खान?

डोडी खान पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और मॉडल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने ‘दुर्ज’, ‘घबराना नहीं है’, ‘अखाड़ा’ और ‘चौधरी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उनके इंस्टाग्राम पर अच्छी खास फैन फॉलोइंग है. उनके करीब 23 हजार फॉलोअर्स हैं. बताया जाता है कि वे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को अपना आदर्श मानते हैं. इसके अलावा डोडी को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. इसलिए वे अपना ज्यादा समय जिम में बिताते हैं और अक्सर जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो भी शेयर करते हैं. 

5/5

राखी को किया था शादी के लिए प्रपोज

हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ. 27 जनवरी को डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था, जिसमें वो मजाकिया अंदाज में राखी सावंत से पूछते हैं कि बारात लेकर भारत आना है या दुबई. साथ ही उन्होंने 'लव यू' भी कहा. इस वीडियो पर राखी ने हंसने वाले इमोजी शेयर किए थे. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए. बता दें, राखी ने पहली शादी 2019 में रितेश सिंह से की थी, लेकिन 2022 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 2022 में आदिल खान दुर्रानी से दूसरी शादी की, लेकिन 2023 में ये रिश्ता भी खत्म हो गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link