कौन हैं सबा कमर, जिन्होंने पाकिस्तान में रहकर कर दी ऐसी की तैसी, इनका बॉलीवुड से भी कनेक्शन
सोशल मीडिया पर हाल में ही एक वीडियो खासा वायरल हुआ. जहां बेहद खूबसूरत सी एक्ट्रेस पाकिस्तान के कारनामों और गुंडाराज के बारे में बात करती नजर आईं. चलिए बताते हैं आखिर ये एक्ट्रेस कौन हैं. इनका बॉलीवुड से क्या कनेक्शन रहा है.
पाकिस्तान की वायरल मोहतरमा
सोशल मीडिया पर हाल में ही एक क्लिप काफी वायरल हुआ. जहां एक सफेद सूट में बैठी मोहतरमा पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगाते नजर आईं. उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. खुलकर पाकिस्तान के गुंडाराज पर बात की और निराशा जताई. ये वीडियो देखते ही देखते आग की तरह फैल गया. जिसके बाद लोग सर्च करने वाले कि आखिर ये हसीना है कौन. जिसका ताल्लुक बॉलीवुड से भी है. चलिए बताते हैं.
सबा कमर का बयान
ये मोहतरमा कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्ट्रेस हैं जिनका नाम है सबा कमर. सबा ने पाकिस्तानी सिनेमा के साथ साथ बॉलीवुड में भी काम किया है. मगर मूल रूप से वह पाकिस्तान की ही रहने वाली हैं. उन्होंने हाल में ही एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के हाल पर बातचीत की.
सबा कमर ने बताया पाकिस्तान को गुंडाराज
सबा कमर कहती हैं कि पाकिस्तान में पहले खुलकर अपनी बात कहने की इजाजत हुआ करती थी. दुनियाभर के मुद्दों पर अपनी बात रख सकते थे. विरोध जता सकते थे. लेकिन अब हमारे मुल्क में ये सब कहने करने की इजाजत नहीं है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान में गुंडाराज बहुत बढ़ गया है और मुझे इसका बहुत दुख है.
क्यों फेमस हैं सबा कमर
सबा कमर की बात करें तो वह 40 साल की हैं जिनका पूरा नाम सबा कमर जमान है. उन्होंने पाकिस्तानी ड्रामा से शोहरत हासिल की. एक वक्त ये भी रहा है कि वह पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थीं. उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं तो साल 2012 में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें तमगा-ए-इम्तियाज से भी नवाजा था.
बॉलीवुड से कनेक्शन
पाकिस्तान के हैदराबाद में जन्मी सबा के पांच भाई-बहन हैं. उन्होंने साल 2004 में करियर की शुरुआत 'मैं औरत हूं' से की थी. इसके बाद वह कई सुपरहिट सीरियल और फिल्मों में नजर आईं. मंटो, लाहौर से आगे, हसिक्का से लेकर कामिल तक जैसी कई फिल्में हैं. वह साल 2017 में इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम में भी काम कर चुकी हैं. जहां उन्होंने मीत बत्रा का रोल अदा किया था.
सबा कमर का विवाद
सबा कमर अपने बयानों की वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं. एक बार तो वह मस्जिद में शूट करने के चलते विवादों में आ गई थीं. दरअसल सबा और सिंगर बिलाल सईद ने लाहौर की मशहूर वजीर खान मस्जिद में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की थी. इसके बाद दोनों को काफी विवादों का सामा करना पड़ा था. एफआईआर तक दर्ज हो गई थी तो गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था.