कौन हैं राज कुंद्रा की पहली पत्नी? जिसने शिल्पा शेट्टी पर भी लगाए थे आरोप, 40 दिन की बेटी को छोड़ बिजनेसमैन ने दिया था तलाक
Who is Raj Kundra First Wife: शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी तो कई बार सुनी होगी लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजेनसमैन राज कुंद्रा की ये दूसरी शादी है. दरअसल उनकी पहली शादी तो किसी ओर से हुई थी. उस शादी से उनकी एक बेटी भी है. चलिए बताते हैं आखिर राज कुंद्रा की पहली पत्नी का क्या हुआ. उन्होंने शिल्पा शेट्टी पर क्या आरोप लगाए थे.
क्यों तोड़ी थी चुप्पी
राज कुंद्रा ने ये भी बताया था कि शिल्पा शेट्टी कभी नहीं चाहती थीं कि वह किसी को ये बातें बताए. लेकिन पुराने आर्टिकल वायरल हुए तो उन्हें सच बताना पड़ा. लोग उनपर सवाल दाग रहे थे और काफी उल्टा बोल रहे थे. ऐसे में वह काफी उदास हो गए थे.
राज कुंद्रा ने कितनी शादी की है?
बिजनेसमैन राज कुंद्रा. शिल्पा शेट्टी के पति. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली शादी शिल्पा शेट्टी से नहीं किसी ओर से हुई थी. जी हां, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने तो 2009 में शादी की थी मगर बिजनेसमैन की पहली शादी कविता से हुई थी साल 2003 में. इतना ही नहीं, राज कुंद्रा की पहली शादी से एक बेटी भी है. चलिए आज बताते हैं आपको आखिर राज कुंद्रा की पहली पत्नी और बेटी कौन है. आखिर क्या आरोप शिल्पा शेट्टी पर एक्स वाइफ ने लगाए थे.
कौन हैं राज कुंद्रा की पहली पत्नी
कविता कुंद्रा. वह भी एक अमीर बिजनेसमैन की बेटी हैं. दोनों की शादी करीब 3 साल चली. दोनों की एक बेटी भी हैं. जब कविता और राज कुंद्रा का तलाक हुआ था तब उनकी बेटी सिर्फ 40 दिन की थी. हालांकि आज के समय में कविता और उनकी बेटी लाइमलाइट से कोसों दूर हैं.
अब कहां हैं राज कुंद्रा की एक्स वाइफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद कविता लाइमलाइट से और सुर्खियों से कोसों दूर हो गईं. विदेश में ही उन्होंने अपना घर बसा लिया. वह अब इंग्लैंड में रहती हैं और पिता का बिजनेस संभालती हैं.
जब कविता ने लगाए थे शिल्पा शेट्टी पर घर तोड़ने के आरोप
'डेली मेल' को दिए इंटरव्यू में कविता ने शिल्पा शेट्टी पर खुलकर बात की थी. उन्होंने घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था,'आज भी वह जब उनकी फोटो मेरे पति के साथ देखती हूं तो सोचती हूं कि वह मेरी जिंदगी जी रही हैं. राज मुझपर तलाक के लिए दबाव बना रहे थे. जब मैं उनसे किसी दूसरी शादी के बारे में सवाल करती तो वह सवाल टाल देते थे.' इतना ही नहीं उन्होंने शिल्पा शेट्टी को तलाक का जिम्मेदार बताया था.
क्यों टूटी शादी, राज कुंद्रा ने लगाए थे ऐसे आरोप
'ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने इन आरोपों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने इन आरोपबाजी को सिरे से खारिज किया था. तब राज कुंद्रा ने एक्स वाइफ पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था, 'इतने सालों के बाद मैं सच बोलते वक्त हल्का महसूस कर रहा हूं. मेरी मां ने पूर्व पत्नी को कई बार रंगे हाथ उनके जीजा के साथ देखा था. यही वजह है कि दो परिवार बर्बाद हो गए.'