Explained: कौन हैं रवीना के पति अनिल थडानी, जिन्होंने `पुष्पा`, `बाहुबली` और KGF जैसी फिल्मों को पैन इंडिया बनाया ब्लॉकबस्टर, जानें क्या है फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन

एक बार फिर अल्लू अर्जुन पैन इंडिया फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` से धूम मचाने के लिए तैयार हैं. आज के समय में पैन इंडिया फिल्में अच्छी खासी पॉपुलैरिली हासिल करती हैं. बीते कुछ सालों में ऐसी फिल्मों की धूम बॉक्स ऑफिस पर खूब देखने को मिली है. `केजीएफ`, `पुष्पा`, `बाहुबली` से लेकर `कल्कि` तक जैसी कई फिल्में हैं जो मूल रूप से साउथ की थीं और इन्हें पैन इंडिया काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने ताबड़तोड़ नोट छापे थे. तो चलिए बताते हैं इन सुपरहिट फिल्मों के पीछे किसका हाथ है. कौन हैं अनिल थडानी जिन्होंने इस स्थिति में बड़ा योगदान दिया है.

वर्षा Nov 18, 2024, 16:26 PM IST
1/6

न तो डायरेक्टर का न ही प्रोड्यूसर

Raveena Tandon Husband Raveena Tandon Husband

'पुष्पा 2' से लेकर बाहुबली जैसी फिल्मों को भारतीय स्तर पर पहचान दिलाने के पीछे न तो डायरेक्टर का न ही प्रोड्यूसर का हाथ है. बल्कि इसके पीछे की स्ट्रेटेजी तो रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की है जिन्होंने इन फिल्मों का बेड़ा पार किया. अब सबकी नजर है पुष्पा 2 की रिलीज पर, जोकि 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है.

2/6

कौन हैं अनिल थडानी

Who is Anil ThadaniWho is Anil Thadani

वैसे तो लोग रवीना टंडन के पति के तौर पर अनिल थडानी को जानते हैं, मगर वह खुद फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है जिनका काम रहता है फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूशन करने का. मतलब एक फिल्म कैसे थिएटर, टीवी या ओटीटी के जरिए होते हुए कैसे दर्शक तक पहुंचेगी. ये वितरक ही तय करते हैं. वह फिल्म डिस्ट्रीब्यूट बिजनेस फैमिली से आते हैं.  साल 1993 में उनके AA फिल्म्स की स्थापना की. ये एक इंडियन मोशन पिक्चर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है जिसे अनिल थडानी मालिक है.

3/6

अनिल थडानी की फिल्में

अनिल थडानी की एए फिल्म्स ने 90 के दशक से लेकर आजतक कई सुपरहिट फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट किया है. जिसमें 'ये दिल लगी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल चाहता है', 'चलते चलते', 'ब्लैक', 'गोलमाल', 'आशिकी 2', 'फुकरे', 'एक विलेन', 'दिल धड़कने दो', 'मिर्जा', 'वजह तुम हो', 'स्त्री', 'बाहुलबी', 'केजीएफ', 'लाइगर', 'कांतरा', 'दसरा', 'आदिपुरुष', 'कल्कि 2898एडी' से लेकर 'पुष्पा' तक शामिल है.

 

4/6

पुष्पा 2 से अनिल थडानी का कनेक्शन

'पुष्पा 2' का जब ट्रेलर लॉन्च हो रहा था तो स्टेज पर अनिल थडानी को स्पेशली बुलाया गया. तब उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन का स्टारडम इस बार भी 'पुष्पा 2' को सफल बनाएगा. ठानी का एए फिल्म्स 'पुष्पा 2' को हिंदी मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट भी कर रहा है और प्रजेंट भी. जैसे साल 2021 में पुष्पा को किया था.

5/6

कैसे पुष्पा को उन्होंने पैन इंडिया बनाया सफल

'पुष्पा' फ्रेंचाइजी के ब्लॉकबस्टर होने के कई कारण रहे हैं. मगर एक कारण अनिल थडानी भी है.अल्लू अर्जुन बेशक साउथ के चमकते सितारे साउथ में रहे हैं मगर पैन इंडिया उन्हें इसी फिल्म ने हिट करवाया. आज गांव गांव में उनके चर्चे हैं. जिसका क्रेडिट कहीं न कहीं अनिल थडानी को भी जाता है. उन्होंने ही 'पुष्पा' को हिंदी बेल्ट में फेमस किया.

6/6

कैसे अनिल थडानी ने इन फिल्मों को बनाया पैन इंडिया सुपरहिट

थडानी को इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने साल 2015 में एसएस राजामौली की 'बाहुबली द बिगिनिंग' से एक नए चैलेंज को लिया. जहां वह साउथ की फिल्मों को हिंदी में डब करके हिंदी ऑडियंस के लिए भी नई फिल्मों को पेश करने लगे. ये पहला मौका था जब तरोताजा साउथ की फिल्में दर्शकों को थिएटर में देखने मिली. उनका ये एक्सपेरिमेंट हिट रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link