कौन है सना मकबूल के करोड़पति बॉयफ्रेंड? कई कंपनियों के हैं फाउंडर; लेडी लव के जीतने पर खूब मनाया जश्न

Who Is Sana Makbul Boyfriend Srikanth Bureddy: `बिग बॉस ओटीटी 3` के तीसरे सीजन की विनर सना मकबूल रहीं. इसी इस सीजन में फेमस रैपर नैजी ने दूसरे रनरअप रहे, जबकि रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक को टॉप 5 में पहुंचने के बाद शो से बाहर होना पड़ा. सना की जीत पर उनके फैंस के साथ-साथ उनकी मां और बहन भी दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की और उनको बधाई देने के लिए मंच पर पहुंची, जिससे शो में एक इमोशनल पल बन गया. लेकिन सना के सपोर्ट में एक और इंसान था, जो चुपचाप उनकी जीत के लिए मन्नत मांग रहा था और जीत मिलते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चलिए बताते हैं कौन है वो शख्स?

वंदना सैनी Aug 03, 2024, 10:17 AM IST
1/6

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल

21 जून को शुरू हुए फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के डिजिटल वर्जन 'बिग बॉस ओटीटी 3' का शुक्रवार, 2 अगस्त को खत्म हो चुका है और इस शो की विनर टीवी एक्ट्रेस-मॉडल सना मकबूल रहीं. इस खास मौके पर उनके तमाम फैंस, बिग बॉस के घर में बने दोस्तों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों और परिवार वालों की ओर से खूब सारी बधाईयां और खुशी मिली. सभी ने सना की जीत में उनका साथ दिया और अपनी-अपनी खुशी जाहिर की. 

2/6

सना के कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी

सना मकबूल की 'बिग बॉस ओटीटी 3' की जीत के बाद उनकी मां और बहन उन्हें बधाई देने के लिए मंच पर पहुंचीं, लेकिन वहां एक और खास शख्स मौजूद था, जो एक्ट्रेस की जीत के लिए सबसे ज्यादा खुश था और वो थे उनके कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी, जो खुद भी वहां मौजूद थे. श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की, जिसमें सना खुशी से झूम रही हैं और श्रीकांत बीबी ओटीटी 3 की ट्रॉफी पकड़े हुए थे. ये बेहद खास पल था.

3/6

बॉयफ्रेंड श्रीकांत संग मनाई जीत की खुशी

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने 2 अगस्त, 2024 को मंच पर आकर ऐलान किया कि सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी जीत ली है, जबकि नैजी दूसरे रनर-अप रहे. इसके बाद उनको 25 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई. इस पल ने सना के साथ-साथ वहां मौजूद उनके सभी करीबियों को इमोशनल कर दिया. सना ने रैपर नैजी के साथ बीबी ओटीटी 3 की ट्रॉफी शेयर की. साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड श्रीकांत के साथ जीत की खुशी मनाई. 

4/6

कौन है श्रीकांत बुरेड्डी?

अगर देखा जाए तो 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और विनर सना मकबूल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखा है. हालांकि, बिग बॉस में वो कई दफा रिलेशनशिप में होने की बात करती दिखीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मिस्ट्री मैन बडीलोन के फाउंडर श्रीकांत बुरेड्डी हैं. बडीलोन एक पर्सनल लोन देने वाली वाली कंपनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना मकबूल कथित तौर पर इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं. 

5/6

कई कंपनियों के फाउंडर हैं श्रीकांत बुरेड्डी

श्रीकांत बुरेड्डी एक बिजनेसमैन हैं. वो एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी बडीलोन के फाउंडर हैं. इसके साथ ही श्रीकांत कई और कंपनियों के भी संस्थापक बताए जाते हैं. इतना ही नहीं, सना मकबूल के बर्थडे पर श्रीकांत बुरेड्डी ने एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें वो सना के साथ बर्थडे केट कटवाते और उनको किस करते नजर आए थे. दोनों के रोमांस ने उनके रिश्ते को कंफर्म कर दिया था. पोस्ट में बाकी दोस्त भी साथ नजर आ रहे हैं. 

6/6

सना-श्रीकांत कर रहे शादी की प्लानिंग?

'बिग बॉस' ने फिनाले से पहले घर में एक कॉन्सर्ट रखा, जिसमें जिसमें शिबानी कश्यप, निकिता गांधी, मीत ब्रदर्स, संजू राठौड़ और नकाश अजीज ने परफॉर्म किया. मीत ब्रदर्स के शानदार परफॉर्मेंस से सना मकबूल झूम उठी और इतनी इंप्रेस हो गई कि उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि वे अपनी शादी के लिए उन्हें ही बुक करने पर सोच रही हैं. ऐसे में फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि शो जीतने के बाद सना मकबूल जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link