कौन हैं शिवांगी खेडकर? जो जल्द करेंगी सई केतन संग शादी, परियों जैसी है इनकी खूबसूरती
Who Shivangi Khedkar: बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 5 में सई केतन भी पहुंचे. एक्टर सई केतन की गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर भी काफी चर्चा में रहीं. वह दो बार शो में आईं और बॉयफ्रेंड को सपोर्ट किया. वह देखने में इतनी प्यारी हैं कि हर कोई सर्च कर रहा है कि आखिर सई खेडकर की गर्लफ्रेंड हैं कौन. तो चलिए बताते हैं शिवांगी खेडकर के बारे में सबकुछ.
कौन हैं सई केतन राव की गर्लफ्रेंड
'बिग बॉस ओटीटी 3' में टॉप 5 तक पहुंचने वाले सई केतन राव की गर्लफ्रेंड की भी खूब चर्चा हो रही है. वह शो में दो बार आईं. लोगों को उनकी जोड़ी काफी प्यारी लगी. तो चलिए आपको सई केतन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर से मिलवाते हैं. जो अक्षय कुमार संग भी फिल्म में काम कर चुकी हैं.
क्या करती हैं शिवांगी खेडकर
सई केतन की तरह शिवांगी खेडकर भी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह टीवी व फिल्म के अलावा ऐड्स में काफी काम कर चुकी हैं. उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखेंगे तो आपको उनके कई प्रोजेक्ट्स की झलक भी देखने को मिलेगी.
शिवांगी खेडकर की उम्र
शिवांगी खेडकर काफी खूबसूरत है. उनकी पर्सनैलिटी हो या फैशन सेंस सब गजब का है. सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव तो उनकी भूरी आंखें हैं जो हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं. 28 साल की शिवांगी खेडकर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं.
कौन हैं शिवांगी खेडकर
शिवांगी खेडकर का जन्म साल 1995 में हुआ. वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वह पुणे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर चुकी हैं. इसलिए उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी लोग कहते हैं.
शिवांगी खेडकर और सई केतन का शो
शिवांगी खेडकर ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. फिर फिल्मों में वह हिंदी सिनेमा में नहीं बल्कि साउथ में नजर आईं. साल 2019 में उन्होंने तेलुगू फिल्म Ashwamedham में श्रेया की भूमिका निभाई. आगे चलकर वह टीवी सीरियल मेहंदी है रचने वाली में पल्लवी का किरदार निभाती दिखीं.
शिवांगी खेडकर संग शादी करेंगे सई केतन राव
ये वही सीरियल था जहां शिवांगी खेडकर और सई केतन आमने सामने थे. दोनों ने लीड रोल प्ले किया. यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में भी बदली. बिग बॉस ओटीटी 3 में तो सई केतन ने शादी की बात को भी कुबूल किया. जब अनिल कपूर ने उनसे पूछा कि वह इस साल ट्रॉफी लेना चाहेंगे या शादी करना. तो सई ने कहा था कि वह दोनों हासिल करना चाहते हैं. मतलब कि वह शिवांगी खेडकर से शादी का भी प्लान कर चुके हैं.
इन कामों में माहिर हैं शिवांगी खेडकर
शिवांगी खेडकर अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रीपेयर्स' से ट्रेनिंग ले चुकी हैं. वह एक्टिंग के साथ साथ डांसिंग में भी मशहूर हैं. वह कथक और पोल डांस काफी अच्छा करती हैं. पोल डांस के कई वीडियो आपको शिवांगी के इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिलेंगे.
शिवांगी खेडकर का इंस्टाग्राम
शिवांगी ने अक्षय कुमार के साथ एक ऐड में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हजारों यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. वह करीब 400 लोगों को फॉलो करती हैं तो 351 पोस्ट्स भी इनकी प्रोफाइल पर देखने को मिलेंगे.