एंटीलिया 2010 में बनकर तैयार, फ‍िर भी 2011 तक क्‍यों श‍िफ्ट नहीं हुई थी अंबानी फैमिली? इस बात का था डर

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का आलीशान बंगला एंटीलिया किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन आज हम आपको इससे जुड़ी ऐसी बातें बताएंगे जिसके बारे में आपको शायद ही मालूम हो.

सुदीप कुमार Nov 11, 2024, 19:42 PM IST
1/5

मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित 27 मंजिला आलीशान बंगला एंटीलिया की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी इमारतों में होती है.  568 फीट ऊंची यह बिल्डिंग भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की शान है.  

 

2/5

Antilia Inside Story

37000 वर्ग मीटर में फैले एंटीलिया मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक साउथ मुंबई में स्थित है. इस बिल्डिंग से अरब सागर और पूरे शहर की खूबसूरत शाम दिखाई देते हैं. इसमें एसो-आराम की हर सुविधा उपलब्ध है. 

 

 

3/5

Antilia Inside Story

एंटीलिया का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ और 2010 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था. इसे बनाने में करीब 15000 करोड़ रुपए का खर्च आया था. लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि रहने के लिए तैयार घर होने के बावजूद अंबानी परिवार साल 2011 तक एक भय के कारण इसमें शिफ्ट नहीं हुआ. 

 

4/5

Antilia Inside Story

नवंबर 2010 में इस गगनचुंबी इमारत की गृह प्रवेश पूजा भी हुई थी. लेकिन अंबानी परिवार 2011 तक उस बिल्डिंग में इसलिए शिफ्ट नहीं हुआ क्योंकि उन्हें डर था कि वहां रहने से उन्हें कोई नुकसान हो सकता है. जिसके बाद 50 बड़े पंडितों ने बिल्डिंग में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया.

 

5/5

Antilia Inside Story

पूजा और वास्तु दोष के निवारण के बाद सितंबर 2011 में अंबानी परिवार एंटीलिया में शिफ्ट हो गया.  इसकी डिजाइनिंग नीता अंबानी ने की थी. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता 27वें फ्लोर पर रहते हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी इसी फ्लोर पर रहती हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link