क्यों अपनी प्रॉपर्टी बेच रहे एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास नहीं कोई घर, ट्रंप के घर को बनाया नया ठिकाना
Why Elon Musk Live in Trump House: अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे रईस शख्स के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है.
Elon Musk is Donald Trump Guest: जब भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स की जब भी चर्चा होती है, अपने आप ही जुंबा पर एलन मस्क का नाम आ जाता है. उनकी 30,810 करोड़ डॉलर की संपत्ति दिखने लगती है. दुनिया के सबसे अमीर के पास दौलत का पहाड़ है, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल देखकर आप दंग रह जाएंगे. अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे रईस शख्स के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है.
ट्रंप के घर में रहते हैं मस्क
अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के रष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ट्रंप की जीत में उनके खास दोस्त और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क का खास रोल है. जीत के बाद दी स्पीच में ट्रंप ने मस्क का नाम लेते हुए उन्हें अपना खास दोस्त और फंडर बताया. दोनों के बीच की दोस्ती कुछ ऐसी है कि बीते कुछ दिनों से मस्क ट्रंप के घर पर ही रह रहे हैं.
ट्रंप के घर पर मस्क
एलन मस्क पहले भी कई बार बता चुके हैं कि उनके पास अपना कोई घर नहीं है. वो कभी अपने दोस्तों तो कभी दफ्तर में रात गुजारते हैं. उनके पास अपना कोई परमानेंट घर नहीं है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास खुद को कोई परमानेंट पता नहीं है. वो दोस्तों-यारों के घर पर रात गुजारता है. अब बीते कुछ दिनों से वो डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर पर रह रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों मस्क अपना घर नहीं खरीदते. दौलत का अंबार जिसके बाद है, वो दूसरों के घर पर क्यों रहता है ? क्यों वो अपना परमानेंट घर नहीं खरीदते, क्यों वो अपनी सारी अचल संपत्तियों को बेच देते हैं ?
5 साल पहले बेच दी अचल संपत्ति
जानकर हैरानी होगी, लेकिन पांच साल पहले से मस्क ने अपना सिद्धांत बदल दिया. साल 2020 से पहले उनके पास शानदार घर और एस्टेट हुआ करते थे. आलीशान बंगले थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी अचल संपत्तियों को बेचने का एलान किया. अपने घर, गाड़ियां बेचकर पैसा कारोबार में लगाना शुरू कर दिया. मस्क ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वे अपनी सारी प्रॉपर्टी से आए फंड का इस्तेमाल मंगल पर कॉलोनी बसाने में करेंगे. उन्होंने बताया कि वो मिनिमलिज्म के सिद्धांत को मानते हैं.
एक जगह नहीं रहने का फैसला
उनका मानना है कि एक ही जगह पर रहने से उनकी ऊर्जा प्रभावित होती है. एलन मस्क ने साल 2020 में अपनी 5 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बेच दी थी. हाल ही में उन्होंने कैलिफॉर्निया के हिल्सबोरो स्थित अपना आखिरी घर भी करीब 32 मिलियन डॉलर में बेच दिया किराए के दो कमरे के मकान में शिफ्ट हो गए थे.
क्या है मिनिमलिज्म
मिनिमल्जिम मतलब कम से कम में गुजारा करना. हालांकि इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मिनिमल्जिम के पास घर या गाड़ी नहीं होगी. इस सिद्धांत को फॉलो करने वालों के पास सिर्फ जरूरत की चीजें होची है. मिनिमलिस्ट अपनी शर्तों पर और अपनी मर्जी से ऐसी लाइफस्टाइल को चुनाव करते हैं. ये उनपर निर्भर करता है कि वो किन चीजों के साथ रहना चाहते हैं. सिर्फ मस्क ही नहीं दुनिया के कई अरबपति मिनिमलिज्म के सिद्धांत को फॉलो करते हैं. दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट, अमेरिकी अरबपति जॉन पॉल जोन्स, अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस जैसे कारोबारी इस सिद्धांत पर अपनी जिंदगी बिताते हैं.
फर्श पर सोती है मां
एलन मस्क की मां मेय मस्क ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वो मस्क के घर जाती है, उन्हें फर्श पर सोन पड़ता है. एलन मस्क की मां माए मस्क ने भी इस बात का खुलासा किया कि वो मस्क के घर में जमीन पर गद्दे बिछाकर सोती हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की दौलत का अर्थ यह नहीं कि मेहमानों को भी आलीशान रहन-सहन मिले. उन्होंने कहा कि मुझे भी कभी गैराज में तो कभी जमीन पर गद्दे लगाकर सोना पड़ता है. बता दें कि हाल ही में मस्क के घर की तस्वीरें सामने आई थी, जिसे देखकर उनके मिनिमल्जिम के सिद्धांत का अंदाजा लगाया जा सकता है. किचन में एक फ्रीज, कॉफी मशीन, कुर्सी पर टेस्ला की प्लेड मोड वाली जैकेट टंगी है. लिविंग रूम में कोई लग्जरी आइटम नहीं दिखा .