Women Railway Stations: देश के ऐसे 5 रेलवे स्टेशन, जहां महिलाएं संभालती हैं टिकट काउंटर से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा

Railway Station Manage By Women: महिलाएं अब किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं है. भारतीय रेलवे भी महिलाओं को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है. उसने अपने 5 रेलवे स्टेशनों का पूरा प्रभार महिलाओं के हाथ में सौंपा हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बिखरे इन स्टेशनों का पूरा संचालन महिलाएं ही करती हैं.

देविंदर कुमार Sep 14, 2023, 04:45 AM IST
1/5

चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश

यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के गुंतखंड एरिया (Railway Station Manage By Women) में बना है. इस रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी महिलाएं ही हैं. वे इस रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग, चेकिंग और सफाई का सारा जिम्मा संभालती हैं. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा महिला जवानों के ऊपर ही है. 

2/5

माटुंगा रेलवे स्टेशन, मुंबई

मुंबई का माटुंगा रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे (Railway Station Manage By Women) के तहत आता है. इस रेलवे स्टेशन की सारी व्यवस्था का संचालन महिला कर्मचारी ही करती हैं. महिला कर्मियों की तैनाती की वजह से वर्ष 2018 में इस रेलवे स्टेशन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. 

3/5

गांधी नगर रेलवे स्टेशन, जयपुर

यह स्टेशन राजस्थान की राजधानी जयपुर (Railway Station Manage By Women) में बना है. यह देश का पहला रेलवे स्टेशन था, जहां का सारा प्रभार महिलाओं को सौंपा गया था. इस स्टेशन पर भी टिकट चेकर से लेकर स्टेशन मास्टर तक सभी महिला कर्मचारी तैनात हैं. 

4/5

मणिनगर रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में बना मणिनगर (Railway Station Manage By Women) देश का चौथा रेलवे स्टेशन है. वहां पर एक स्टेशन मास्टर, 23 क्लर्क समेत 26 कर्मचारी तैनात हैं. इसके अलावा रेलवे सिक्योरिटी फोर्स की 10 महिला जवान वहां सुरक्षा का काम संभालती हैं. 

5/5

अजनी रेलवे स्टेशन, नगपुर

यह स्टेशन महाराष्ट्र के नागपुर (Railway Station Manage By Women) में बना है. वह देश का तीसरा और महाराष्ट्र का दूसरा रेलवे स्टेशन है, जहां पर सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. मध्य रेलवे के तहत आने वाले इस स्टेशन से रोजाना 6 हजार यात्री ट्रैवल करते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link