World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर किया गया फैंस का चहेता खिलाड़ी, नहीं मिली टीम में जगह

Team India World Cup 2023 Squad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में क्रिकेट फैंस के चहेते खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन एशिया कप के बाद अब ये खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा. इस खिलाड़ी को टीम में ना देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया है.

मोहिद खान Tue, 05 Sep 2023-5:16 pm,
1/5

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है. वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

2/5

संजू सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे. उन्हें बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल किया गया.

3/5

संजू सैमसन (Sanju Samson) को वर्ल्ड कप की टीम में ना देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया है. फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को चुना जाना चाहिए था.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सॉरी संजू. हर बार आपको नजअंदाज किया जा रहा है.'

4/5

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए अब तक 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में संजू ने 55.71 की औसत से 390 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. टी20 में  उन्होंने 19.68 की औसत एवं 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं.

5/5

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link