भारत में यहां पर बन रहा `ऊं` आकार का दुनिया का पहला मंदिर, Photos में देखें भव्‍यता

Om Shiv Mandir: भारत के मंदिर, उनकी भव्‍यता विश्‍वप्रसिद्ध है. इसलिए देश-दुनिया से लोग इन मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं. साथ ही इन मंदिरों की खूबसूरती वास्‍तुकला भी आत्मिक शांति देने वाली होती है. देश में एक और ऐसा मंदिर बन रहा है जो तेजी से मशहूर हो रहा है. यह है राजस्‍थान के पाली में बन रहा `ऊं` आकार का मंदिर.

श्रद्धा जैन Feb 02, 2024, 12:23 PM IST
1/5

दुनिया का पहला ऐसा मंदिर

ऊं की आकृति वाला यह मंदिर बेहद खूबसूरत है. साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है जो ऊं की आकृति में बना है. यह मंदिर न सिर्फ धरती से बल्कि अंतरिक्ष से भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. 

2/5

इस साल बनकर होगा तैयार

राजस्थान के पाली जिले के जाडन गांव में बन रहा ऊं आकार का भव्य मंदिर एक शिव मंदिर है. इस मंदिर के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और साल 2024 में यह बनकर तैयार हो जाएगा. 

3/5

250 एकड़ में बना है

ऊं की आकृति वाला यह शिव मंदिर 250 एकड़ जमीन में बन रहा है. इस मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 10-19 फरवरी 2024 के बीच होने वाला है. 

4/5

मंदिर के बीच में समाधि

भगवान शिव के इस मंदिर में 1008 अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. ऊं आकार के इस मंदिर के परिसर में कुल 108 कक्ष हैं. इसका शिखर 135 फीट ऊंचा है और मंदिर में बीचोंबीच गुरु महाराज स्वामी माधवानंद की समाधि है. वहीं सबसे ऊपर वाले भाग में महादेव का शिवलिंग स्थापित है. 

5/5

25 साल से चल रहा निर्माण

इस मंदिर का शिलान्‍यास 1995 में हुआ था और बीते 25 सालों से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. ऊं आश्रम जाडन पाली का निर्माण उत्तर भारत की नागर शैली स्थापत्य कला व वास्तु कला के आधार पर किया जा रहा है. ऊं की आकृति करीब आधा किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link