सिर्फ 27 साल की ये मोहतरमा हैं दुनिया की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी, 50 अरब है साल की तनख्वाह, खूबसूरती ऐसी है कि अप्सरा भी फेल

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलेब के बारे जानते हैं? हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी की बात हो तो आपके दिमाग में टॉम क्रूज से लेकर शाहरुख खान और न जाने कौन कौन से हीरो का नाम आने लगेगा. लेकिन सच तो ये है कि वर्ल्ड हाईएस्ट पेड सेलेब तो एक फीमेल पर्सनैलिटी हैं जिन्होंने अपने बिजनेस और काम से इतना कमाया है कि वह सबसे ज्यादा कमाने वाली सितारा बन जाती हैं. चलिए मिलवाते हैं इनसे.

वर्षा Nov 18, 2024, 19:01 PM IST
1/6

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली सेलिब्रेटी

दुनिया की सबसे ज्यादा हाईएस्ट पेड सेलिब्रेटी हैं काइली जेनर. खूबसूरती की मल्लिका, बेशुमार दौलत और अनगिनत फैंस. इनकी यही पहचान हैं और पूरी दुनिया इनसे वाकिफ हैं. बिजनेसवुमन के साथ साथ वह टीवी जगत में खूब नाम कमा चुकी हैं. 

 

2/6

काइली जेनर की सलाना कमाई

फॉर्ब्स के मुताबिक, वर्ल्ड की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी काइली जेनर हैं. रियलिटी टीवी स्टार कम फैशन आंत्रप्नयनोयर काइली ने साल 2020 में अकेली ने ही 590 मिलियन डॉलर यानी 49.8 अरब रुपये की कमाई की.

 

3/6

काइली जेनर कैसे कमाती हैं

काइली जेनर फेमस सेलिब्रिटी होने के साथ साथ बिजनेसवुमन भी हैं. वह काइली कॉस्मैटिक की मालकिन हैं जिसे उन्होंने साल 2015 में लॉन्च किया था. जनवरी 2020 में 51% हिस्सेदारी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कॉटी, इंक को $600 मिलियन में बेच दी थी.

4/6

काइली जेनर कैसे कमाती हैं

काइली जेनर फेमस सेलिब्रिटी होने के साथ साथ बिजनेसवुमन भी हैं. वह काइली कॉस्मैटिक की मालकिन हैं जिसे उन्होंने साल 2015 में लॉन्च किया था. जनवरी 2020 में 51% हिस्सेदारी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कॉटी, इंक को $600 मिलियन में बेच दी थी.

5/6

काइली जेनर की कंपनी

27 साल की काइली अभी भी 44 फीसदी कंपनी की हिस्सेदारी रखती हैं. 590 मिलियन लॉडर कमाने के साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा कमाने वाली हस्ती बन गईं. इस लिस्ट में  एक साल में 100 मिलियन डॉलर से अधिक कमाने वालों की लिस्ट में रोजर फेडरर, लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फिल्म निर्माता टायलर पेरी और जॉर्ज लुकास, एक्टर ड्वेन जॉनसन जैसे सितारों के बारे में भी बताया गया है.

 

6/6

काइली जेनर की नेटवर्थ

फॉर्ब्स के मुताबिक, काइली जेनर की 2024 तक कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर बताई गई है. वह सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड अरबपति भी हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link