पहाड़ खोदने में जुटा चीन, 31 हजार करोड़ रुपए कर रहा खर्च, किस `तिकड़म` में लगा है ड्रैगन?
Longest Tunnel in China: चीन में कई ऐसे स्ट्रक्चर हैं जो अपनेआप में अनूठे हैं और वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान भी रखते हैं. इनमें से कई प्रोजेक्ट चीन ने दुनिया में अपना आधिपत्य जमाने की मंशा से किए हैं. एक बार फिर चीन का एक ऐसा ही प्रोजेक्ट चर्चा में है. यह है तियानशान शेंगली टनल का प्रोजेक्ट.
Tianshan Shengli Tunnel: चीन दुनिया की सबसे लंबी मोटरवे सुरंग बना रहा है. यह सुरंग और अपने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बना रहा है. इसके लिए वह कई किलोमीटर तक पहाड़ों के अंदर खुदाई कर रहा है.
पर्वत श्रृंखला को खोद रहा चीन
इस सुरंग को बनाने के लिए ड्रैगन दुनिया की 7 प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं में शुमार तियानशान पर्वतों को खोद रहा है. पहाड़ों के अंदर से गुजर रही यह 20.9 किमी लंबी मोटरवे सुरंग बनने से यात्रा का समय काफी घट जाएगा.
31 हजार करोड़ रुपए कर रहा खर्च
चीन इस प्रोजेक्ट के लिए 3.7 बिलियन डॉलर (31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा) खर्च कर रहा है. नॉर्वे भी ऐसी ही 25.7 किमी लंबी सुरंग बना रहा है. लेकिन चीन का काम काफी तेजी से चल रहा है.
अक्टूबर 2025 में खुल जाएगी सुरंग
पहाड़ों को खोदकर बनाई जा रही इस सबसे लंबी मोटरवे सुरंग को बनाने में चीन अत्याधुनिक और विशालकाय मशीनों का उपयोग कर रहा है. ताकि काम तेजी से हो सके. चीन अक्तूबर 2025 में यातायात के लिए सुरंग खोल देगा.
20 मिनट घट जाएगा समय
इससे तियानशान पर्वतों के जरिए यात्रा का समय 20 मिनट घट जाएगा. तियानशान पर्वत दुनिया की सात प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है और इसकी औसत चौड़ाई लगभग 321 किमी है. यह सुरंग बनने से इसे पार करने में बहुत आसानी होगी.
मानव निर्मित सबसे बड़ी सुरंग
साल 2016 से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट से बेहतर कनेक्टिविटी होगी और परिवहन प्रणाली में सुधार होगा और क्षेत्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. साथ ही यह मानव द्वारा निर्मित अब तक की सबसे लंबी सुरंग होगी.
चीन का बढ़ेगा व्यापार
द इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के विशेषज्ञ जू तियानचेन के अनुसार यह सुरंग मध्य एशिया के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है और कई आर्थिक गतिविधियों को जन्म दे सकती है. इसका पूरा होना शिनजियांग के अविकसित हिस्से में व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ाएगा.