इस ट्रेन में एक बार चढ़े तो 21 दिन तक कोच में ही कटेगी जिंदगी, 13 देश घूमाती है यह रेल...दुनिया के सबसे लंबे रेल सफर का कितना है किराया, पूरी डिटेल यहां

शादियों का सीजन चल रहा है. नए जोड़े हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं. कोई शिमला-मनाली जैसे पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई सिंगापुर, पेरिस में हनीमून का प्लान बना रहा है.

बवीता झा Nov 24, 2024, 11:28 AM IST
1/7

World Longest Train Journey

World Longest Train Journey: शादियों का सीजन चल रहा है. नए जोड़े हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं. कोई शिमला-मनाली जैसे पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई सिंगापुर, पेरिस में हनीमून का प्लान बना रहा है. पॉकेट के हिसाब से लोग हनीमून का प्लान बनाते हैं, लेकिन आज आपके एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अगर आप टिकट बुक कर लें तो पेरिस की वाद‍ियों के साथ, सिंगापुर की शॉपिंग का मजा, स्पेन की खूबसूरती निगाहने का मौका, थाईलैंड के बीच....सब एक साथ घूम लेंगे. जी हां दुन‍िया में एक ट्रेन ऐसी है, जो एक-दो नहीं बल्कि 13 देशों का सफर कराती है.  

2/7

13 देशों में घूमने वाली ट्रेन

 

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल से सिंगापुर तक चलने वाली ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा है. रास्ते में यह ट्रेन 13 देशों को कवर करते हुए मंजिल तक पहुंचती है. 

3/7

21 दिन ट्रेन में कटेगी जिंदगी

 

इस ट्रेन को अपना सफर पूरा करने में 21 दिन का वक्त लगता है. यानी एक बार टिकट लेकर ट्रेन में बैठे तो 21 दिन तक आप अलग-अलग देशों का आनंद लेते रहेंगे. सफर में ट्रेन 11 जगहों पर रुकती है. हालांकि अगर मौसम बिगड़ जाए तो सफर में लगने वाला समय बढ़ भी सकता है. 

4/7

किन-किन देशों से होकर गुजरती है यह

18,755 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन पुर्तगाल के अल्ग्रेनी से शुरू होकर स्पेसन, फ्रांस, रूस, चीन, वियतनाम, थाईलैंड होते हुए सिंगापुर पहुंचती है. रास्ते में वो पेरिस, मास्को, बीजिंग, बैंकॉक जैसे शहरों से होकर गुजरती है.  यह यूरोप के खूबसूरत देशों में लेकर आपको लेकर जाएगी तो साइबेर‍िया के ठंडे इलाकों का आनंद भी देगी.  

5/7

क‍ितना है टिकट क‍िराया

अक्सर लोग समझ लेते हैं कि इतनी लंबी दूरी वाली ट्रेन है, इतना वक्त लेती है तो इस स्पेशल ट्रेन का किराया भी अधिक होगा, लेकिन  ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है. इस ट्रेन का क‍िराया सिर्फ 1350 अमेर‍िकी डॉलर है. अगर भारतीय रुपये में देखें तो लगभग 1,13,988.98 रुपये है, यानी यूरोप से एशिया तक का सफर आप सिर्फ एक लाख रुपये में कर लेंगे. 

6/7

ट्रेन में खाने-पीने का इंतजाम

 

इस ट्रेन में आपको टिकट बुक करने के बाद खाने-पीने की टेंशन नहीं लेनी है. ट्रेन में पके खाने पीने रहने का सारा इंतजाम शामिल होता है.  दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा की शुरुआत बोटेन-वियनतियाने रेल लाइन के खुलने से संभव हुई.   

7/7

ट्रेन में सफर से पहले रखें इन बातों का ख्याल

 

अगरव आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो सफर से पहले कुछ बातों का ख्याल रखें. सफर की प्लानिंग ध्यान से मौसम को देखते हुए करें, जरूरी दस्तावेज , सीट सलेक्शन, दो ट्रेनों के बीच का कनेक्शन आदि सब चेक कर टिकट की बुकिंग करें.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link