दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, लिस्ट में कंगाल पाकिस्तान का नंबर देखकर हंसी छूट जाएगी
The World’s most powerful passports for 2025: हेनले एंड पार्टनर्स ने सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी है. यह रैंकिंग साल 2025 की पहली छिमाही के लिए है. इस रैंकिंग में सिंगापुर के पासपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है. वहीं पाकिस्तान के पासपोर्ट का नंबर दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक सोमालिया से भी नीचे है.
Henley Index 2025 India Rank: दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है. प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स हर साल यह रैंकिंग जारी करता है. साल 2025 की पहली छिमाही के लिए पावरफुल पासपोर्ट की सूची में सिंगापुर टॉप पर है. यहां ताकतवर पासपोर्ट से मतलब है कि जिस देश का पासपोर्ट जितना ताकतवर होगा उसे रखने वाला व्यक्ति उतने ज्यादा देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकेगा.
सिंगापुर पासपोर्ट से करें 195 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल
चूंकि इस रैंकिंग के आधार पर सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है, लिहाजा इसे रखने वाले व्यक्ति दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकेगा.
दूसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट जापान का
वहीं दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट जापान का है. जापानी पासपोर्ट धारक 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकेगा. इसके बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. ये पासपोर्ट धारक लोग 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश पा सकेंगे.
कनाडा 7वें नंबर पर
इस समय कनाडा अपनी वीजा पॉलिसीस के कारण दुनिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पासपोर्ट रैंकिंग में कनाडा, माल्टा और पोलैंड के साथ 7वें नंबर पर है. वहीं आस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन, नीदरलैंड, बेल्जियम, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड और ब्रिटेन आदि उससे ऊपर हैं.
पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का नंबर
भारत का पासपोर्ट दुनिया में 85वें नंबर पर रैंक करता है. इस तरह भारतीय पासपोर्ट पर दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. हालांकि, बीते साल की तुलना में भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग 5 अंक नीचे गिरी है.
सबसे कमजोर पासपोर्ट में पाकिस्तान का नंबर
वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो इसके पासपोर्ट की हेनले इंडेक्स में रैंकिंग बेहद दयनीय है. आतंकवाद के लिए मशहूर पाकिस्तान अब कंगाली, बदहाली के दिन गुजार रहा है. आलम यह है कि रैंकिंग में पाकिस्तान का नंबर दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक सोमालिया के पासपोर्ट से भी नीचे है. हेनले इंडेक्स पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान का पासपोर्ट 103वें नंबर है. जबकि सोमालिया 102वें नंबर पर है.
इराक, सीरिया सबसे नीचे
पाकिस्तानी पासपोर्ट से नीचे के नंबरों की बात करें तो उनमें इराक (104वां), सीरिया (105वां) और अफगानिस्तान (106वां) है. यानी कि जंग में सुलग रहे इन देशों के पासपोर्ट ही पाकिस्तान से ज्यादा कमजोर हैं.